क्या कोलकाता हाईवोल्टेज ड्रामे का कनेक्शन योगी आदित्यनाथ से है?

रविवार शाम से शुरू हुई चहल कदमी के बाद 'कोलकाता' राजनीति का नया केंद्र बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शारदा चिटफंड घोटाला: कोलकाता में मचा सियासी घमासान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोलकाता में हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद चढ़ा सियासी पारा
ममता बनर्जी धरने पर और सड़कों पर टीएमसी कार्यकर्ता
ममता बनर्जी के समर्थन में कई विपक्षी दल
नई दिल्ली:

कोलकाता (Kolkata) में चल रहे हाईवोल्टेज ड्रामे को लेकर सियाली गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. रविवार शाम से शुरू हुई चहल कदमी के बाद 'कोलकाता' राजनीति का नया केंद्र बन गया है. मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ लामबंदी की शुरुआत करने वाली ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के सपोर्ट में कई राजनीतिक दल आ चुके हैं. सभी नेताओं ने सीबीआई (CBI) के इस कदम के पीछे केंद्र की सरकार को बताया. ममता बनर्जी ने भी साफ शब्दों में इसे मोदी और शाह के इशारे पर एनएसए अजित डोभाल (Ajit Doval) द्वारा दिए गए निर्देश करार दिए हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि सीबीआई की ये कार्रवाई मोदी सरकार ने कोलकाता में विपक्षी दलों की रैली की सफलता को देखकर करवाई है. रैलियों का जिक्र आने पर इस मामले पर एक और संभावनाओं के बादल मंडराने लगते हैं.

सीबीआई कोलकाता पुलिस में टकराव: धरने पर सीएम, सुप्रीम कोर्ट जाएगी CBI, 10 बातें

शनिवार को कोलकाता में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा था कि जब दीदी ने कुछ किया नहीं तो वह सीबीआई से क्यों डर रही है. इसके बाद रविवार को पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को रैली के लिए नहीं आने दिया गया था.योगी आदित्यनाथ उत्तर बंगाल के बालुरघाट में रैली को संबोधित करने वाले थे. बंगाल सरकार की ओर से उनके हेलीकॉप्टर को उतरने देने की मंजूरी न मिलने के बाद उन्होंने फोन के जरिए रैली को संबोधित किया. फोन पर रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुआ कहा कि बंगाल में जिस तरह से प्रशासन काम कर रहे है वह स्वीकार्य नहीं है. एक लोकतंत्र में ऐसा नहीं हो सकता. 

Advertisement

कोलकाता के हाईवोल्टेज ड्रामे में सीआरपीएफ की एंट्री, CBI ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा

Advertisement

इस संबोधन के कुछ घंटों बाद ही यह सियासी ड्रामा शुरू हुआ. जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. सोमवार को इस मामले के और भी गरमाने के आसार हैं. क्योंकि कई दल ममता बनर्जी के समर्थन के लिए कोलकाता पहुंचने वाले हैं.  

Advertisement

प्रतिशोध के लिए सीबीआई का इस्‍तेमाल हो रहा है : ममता बनर्जी 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lucknow: Rajnath Singh ने Brahmos Plant का किया उद्घाटन, 300 करोड़ है लागत | Defence Project