"राहुल गांधी से मिलना है, तो 10 किलो वज़न घटाना होगा...", कांग्रेस नेता जीशान सिद्दीकी ने लगाया आरोप

ज़ीशान ने दावा किया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के करीबी लोगों ने उन्हें कहा था कि अगर आपको उनसे मिलना है तो आपको 10 किलो वजन घटाना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस में अल्पसंख्यक नेताओं के साथ कथित दुर्व्यवहार हो रहा है. .
नई दिल्ली:

पूर्व कांग्रेस लीडर बाबा सिद्दीकी के बेटे ज़ीशान सिद्दीकी को मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. इसके गुरुवार को ज़ीशान सिद्दीकी ने दावा किया कि राहुल गांधी से मिलने के लिए उन्हें कहा गया कि उन्हें 10 किलो वजन घटना होगा. ज़ीशान ने दावा किया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के करीबी लोगों ने उन्हें कहा था कि अगर आपको उनसे मिलना है तो आपको 10 किलो वजन घटाना होगा. 

उन्होंने कहा, "नांदेड़ में पिछली 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान, मुझसे राहुल गांधी के एक करीबी व्यक्ति ने कहा था कि यदि मुझे राहुल गांधी से मिलना है तो मुझे 10 किलो वजन घटाना होगा." कांग्रेस पर जीशान सिद्दीदी के आरोप यहीं खत्म नहीं हुए. 31 वर्षीय सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस में अल्पसंख्यक नेताओं के साथ कथित दुर्व्यवहार हो रहा है. उन्होंने पार्टी पर भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिक दृष्टिकोण होने का आरोप लगाया है. 

उन्होंने दावा करते हुए कहा, "कांग्रेस में अल्पसंख्यक नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस और मुंबई युवा कांग्रेस में सांप्रदायिकता का स्तर अन्य जगहों से अलग है. क्या कांग्रेस में मुस्लिम होना पाप है? पार्टी को जवाब देना होगा कि मुझे क्यों निशाना बनाया जा रहा है? क्या यह इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं मुस्लिम हूं?"

Advertisement

बता दें कि बुधवार को जीशान सिद्दीकी को मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया गया था. उन्होंने दावा किया कि चुनाव में 90 प्रतिशत वोट मिलने के बाद भी पार्टी ने यह कार्यभार देने में 9 महीनों का वक्त लिया. 

Advertisement

जीशान सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पार्टी में "पूर्ण स्वतंत्रता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी नहीं कर सकते".

Advertisement
Featured Video Of The Day
Paradip Port: 21 पाकिस्तानी क्यों रोके गए समुद्र में | Pakistan|Operation Sindoor |Khabron Ki Khabar