क्या पेपर लीक का 'हब' है हजारीबाग ? NEET से पहले BPSC परीक्षा का भी पेपर हो चुका है लीक

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने पांच मई को नीट-यूजी की परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें करीब 24 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. इसके परिणाम चार जून को घोषित किए गए, लेकिन उसके बाद बिहार जैसे राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने के अलावा अन्य अनियमितताओं के आरोप भी लगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
झारखंड के देवघर से नीट ‘पेपर लीक’ मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया
नई दिल्ली:

नीट प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच का दायरा बिहार राज्य के बाहर पहुंच चुका है. झारखंड और उत्तर प्रदेश से भी बिहार के गिरोह के तार जुड़ रहे हैं. बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम जांच के लिए झारखंड पहुंच चुकी है. पुलिस के मुताबिक, अब तक जांच के बाद नालंदा जिले के संजीव मुखिया उर्फ लूटन मुखिया का नाम भी सामने आया है. कहा जा रहा है कि उसने ही प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था और फिर परीक्षार्थियों को उसके उत्तर रटाये गए थे. वहीं पटना पुलिस ने जो जला हुआ बुकलेट नंबर 6136488 बरामद किया था. यह बुकलेट नंबर झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल को अलॉट किया गया था.

ईओयू की जांच अब ब्लू डार्ट नामक कोरियर सेवा पर भी केंद्रित हो गई है. ब्लू डार्ट ने रांची एयरपोर्ट से पेपर को हजारीबाग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर तक पहुंचाया था. ईओयू की टीम ने हजारीबाग की स्थानीय पुलिस के साथ ओएसिस स्कूल, हजारीबाग के प्रिंसिपल से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया है. ये वही केंद्र है, जिसका प्रश्नपत्र पटना में आधा जला हुआ मिला था.

सीसीटीवी फुटेज से मिलेगा सबूत

पुलिस और ईओयू की टीम ने स्टेट बैंक हजारीबाग शाखा का भी दौरा किया और वहां बयान दर्ज किए. ईओयू की टीम ने उक्त स्कूल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और हजारीबाग स्थित ब्लू डार्ट कोरियर सेवा कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं. साथ ही हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहों से भी सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं.  जहां से कोरियर बॉय गुजरा होगा.

Advertisement

ईओयू को संदेह है कि पेपर कोरियर द्वारा भेजे जाने के दौरान चूक हुई होगी. लेकिन यह रांची में हुआ या हजारीबाग में या फिर इस बीच कहीं और, इसकी जांच की जा रही है. ईओयू की एक इकाई इस मामले में आगे की जांच के लिए रांची भी गई है. 

Advertisement

BPSC का पेपर भी किया था लीक

नीट पेपर लीक से पहले संजीव मुखिया का नाम बीएससी, सिपाही भर्ती समेत अन्य परीक्षाओं की पेपर लीक में भी आया था और वह जेल भी गया था. इस साल आयोजित BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भी हजारीबाग से लीक हुआ था. 

Advertisement

संजीव मुखिया के गांव के पंचायत के लोगों ने बताया कि पेपर लीक मामले में पिता और पुत्र का नाम आने के बाद इस पंचायत का नाम काफी बदनाम हुआ है. मुखिया के कार्यकाल के दौरान भी कई प्रकार की अनियमितता आ चुकी है.

Advertisement

पत्नी ने लड़ा था विधानसभा का चुनाव

ग्रामीणों ने बताया कि पैसे के बल पर संजीव मुखिया ने अपनी राजनीतिक पहचान बनाई. वह अपनी पत्नी ममता कुमारी को हरनौत विधानसभा से जेडीयू के खिलाफ लोक जनशक्ति पार्टी की टिकट पर चुनाव भी लड़वाया था. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

पुलिस उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. संजीव का पुत्र डॉ शिव भी प्रश्न पत्र लीक मामले में फिलहाल जेल में है. शिव शिक्षक भर्ती के प्रश्नपत्र लीक मामले का आरोपी है.

प्रश्न पत्र के लिए वसूले थे 40 -40 लाख रुपये

मामले में गिरफ्तार सिकंदर प्रसाद पहले झारखंड में ही रहता था. आशंका है कि बिहार में झारखंड से ही प्रश्न पत्र पहुंचा है. सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में पता चला है कि झारखंड के एक शहर में कुछ अभ्यर्थियों को नीट का प्रश्न पत्र देने से पहले सिकंदर के गिरोह के लोगों ने उनके अभिभावकों के साथ एक होटल में बैठक की थी. इस बैठक के दौरान, आरोपियों ने अभ्यर्थियों के अभिभावकों से पैसे की डील की थी. गिरोह के सदस्यों ने एक प्रश्न पत्र के लिए अभ्यर्थियों के अभिभावकों से 40-40 लाख रुपये तक वसूले थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Video : NEET Paper Leak: Nanded ATS ने दो शिक्षकों को हिरासत में लिया

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result | CM के साथ Deputy CM कल ले सकते हैं शपथ: सूत्र | Eknath Shinde