महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच विवाद, एकनाथ शिंदे चल रहे नाराज, समझें क्यों हो रही खींचतान

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का यह बयान राज्य की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. बीते पंद्रह दिनों में, शिंदे ने दो बार ऐसा बयान दिया है. हालांकि उनकी पार्टी शिव सेना का कहना है कि शिंदे का निशाना उनके प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे हैं, लेकिन राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि शिंदे की कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र की महायुति सरकार में चल रही अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गयी है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उपमुख्यमंत्री एकनाथ फडणवीस पहले से ही नाराज चल रहे थे. अब कृषि उत्पादों की खरीद फरोख्त के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी के मुद्दे पर फडणवीस सरकार की ओर से लिए गए फैसले ने शिंदे के जले पर नमक का काम किया है. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार ढाई महीने पहले ही बनी है और तबसे लगातार शिंदे और फडणवीस के बीच तनातनी की खबरें राज्य के सियासी गलियारों में छायी हुईं हैं.

ये मामला है खींचतान की वजह

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का यह बयान राज्य की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. बीते पंद्रह दिनों में, शिंदे ने दो बार ऐसा बयान दिया है. हालांकि उनकी पार्टी शिव सेना का कहना है कि शिंदे का निशाना उनके प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे हैं, लेकिन राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि शिंदे की कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना है. उनके इस बयान को मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ चल रही मौजूदा तनातनी के संदर्भ में देखा जा रहा है.

इस खींचतान के सिलसिले में अब नया अध्याय जुड गया है कृषि उत्पाद को लेकर शिंदे सरकार के कार्यकाल में शुरू की गयी एमएसपी योजना के रूप में. फडणवीस सरकार ने किसानों से फसल खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना में अनियमितताएं पाई हैं,  जिसे पिछली शिंदे सरकार द्वारा चलाया गया था. इसमें नोडल एजेंसियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार के आरोप भी शामिल हैं.

Advertisement

इसके अलावा जांच के बिना एजेंसियों की नियुक्ति और पक्षपात के आरोप भी लगाए गए हैं. इनमें से कुछ एजेंसियों का नेतृत्व तत्कालीन सत्तासीम राजनेताओं ने किया था.फडणवीस ने अब योजना पर विस्तृत नीति तैयार करने के लिए एक पैनल के गठन का आदेश दिया है.यह फैसला शिंदे सेना को अखर रहा है क्योंकि इससे बतौर मुख्यमंत्री शिंदे का कार्यकाल दागी नजर आता है, हालांकि सार्वजनिक तौर पर उनकी पार्टी का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ फडणवीस सरकार की जांच का वो समर्थन करती है.

Advertisement
इस जांच ने एक तरफ जहां शिंदे वाली शिव सेना को असहज किया है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल शिव सेना (यूबीटी) को चुटकी लेना का एक मौका दे दिया.

नवंबर में हुए चुनाव नतीजों के बाद से ही नाराजगी की खबरें

पिछले साल नवंबर में चुनाव नतीजे आने के बाद से ही शिंदे की महायुति गठबंधन में नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. सरकार बनने के बाद शायद ही कोई सप्ताह बीता हो जब शिंदे की नाराजगी की खबरें न आई हों, हालांकि भाजपा सरकार विधानसभा चुनावों में अपने संख्याबल के कारण सुरक्षित है, और शिंदे की नाराजगी इसकी स्थिरता पर असर नहीं डालेगी, लेकिन गठबंधन के दो घटक दलों के बीच संघर्ष अच्छी तस्वीर नहीं प्रस्तुत कर रहा है.

Advertisement

शिंदे के गढ़ में बीजेपी नेता ने लगाया दरबार

शिव सेना और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, इसका संकेत देती दूसरी तस्वीर देखनवे मिली ठाणे में. ठाणे एकनाथ शिंदे का गढ़ है और वे यहां से विधायक भी हैं, लेकिन बीजेपी से मंत्री गणेश नाईक ने ठाणे में जनता दरबार लगा कर शिंदे को असहज कर दिया.अब बदले में शिंदे सेना से मंत्री प्रताप सरनाईक बीजेपी के गढ पालघर में जनता दरबार लगाएंगे.
 

Advertisement
राजनीति में हमेशा किसी एक का वर्चस्व नहीं रहता.समय बदलता रहता है.पहले...मै भी पंद्रह सालों तक इस जिले का प्रभारी मंत्री रह चुका हूं.

शिदें की नाराजगी के ये थे प्रमुख कारण

शिंदे की नाराजगी के कई कारण रहे. पहले वे मुख्यमंत्री पद न मिलने के कारण नाराज हुए, फिर गृह मंत्रालय न मिलने से खफा हो गए. इसके बाद जब प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट जोरी हुई तो नासिक और रायगड के प्रभारी मंत्रियों का पद अपनी पार्टी को न मिलने से नाराज हो गये.फडणवीस ने बतौर शिंदे के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान लिये गये कई फैसलों को पलट दिया और कुछ फैसलों पर अनियमितता के शक पर जांच बिठा दी.शिव सेना के हिस्से में आये मंत्रालयों में भी फडणवीस ने अपने पसंदीदा अफसरों की नियुकित कर दी जो शिंदे सेना को अखर गया. शिव सेना के कार्यकर्ताओं में बढ़ती भावना है कि पार्टी को गठबंधन में न्याय नहीं मिल रहा है. शिंदे महत्वपूर्ण बैठकों और सरकारी समारोहों में अनुपस्थित रहकर लगातार अपनी नाराजगी प्रकट कर रहे हैं. आरोप ये भी लग रहा है कि शिंदे स्वतंत्र रूप से अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक करके एक "समानांतर सरकार" चलाने का प्रयास कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Rajasthan Assembly में विवाद, Indira Gandhi को 'दादी' कहने पर BJP-Congress में तनाव | Rajasthan News