ईरान-इजरायल जंग में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने का रास्ता साफ, तेहरान ने भारत की अपील पर यह कहा...

Israel Attacks Iran: हजारों भारतीय विभिन्न ईरानी शहरों में फंसे हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि तेहरान और येरुशलम लड़ाई को रोकने की घोषणा करें ताकि भारत सरकार हवाई अड्डों के माध्यम से उन्हें निकाल सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Israel vs Iran: ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी

ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के भारत के अनुरोध पर वहां की सरकार ने प्रतिक्रिया दी. ईरान ने कहा है कि भले इजरायल के हमलों को देखते हुए ईरान के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है, लेकिन नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए सभी भूमि सीमाएं (लैंड बॉर्डर) खुली हैं. अपने जवाब में ईरान के विदेश मंत्री ने भारत के छात्रों को सुरक्षित निकालने के राजनयिक मिशन को हरी झंडी दे दी. 

इसमें कहा गया है, "वर्तमान स्थिति और देश के हवाई अड्डों के बंद होने के साथ-साथ कई राजनीतिक मिशनों द्वारा अपने राजनयिकों और नागरिकों को विदेश स्थानांतरित करने के अनुरोध को देखते हुए, हम सूचित करते हैं कि सभी भूमि सीमाएं पार करने के लिए खुली हैं."

गौरतलब है कि हजारों भारतीय विभिन्न ईरानी शहरों में फंसे हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि तेहरान और येरुशलम लड़ाई को रोकने की घोषणा करें ताकि भारत सरकार हवाई अड्डों के माध्यम से उन्हें निकाल सके. वहीं तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने रविवार को ईरानी शहरों में फंसे लोगों से घबराने और उचित सावधानी बरतने को कहा है. उन्हें देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए तेहरान में भारतीय दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए संपर्क बनाए रखने के लिए कहा गया था.

एक सलाह में, तेहरान में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों को सतर्क रहने, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट का पालन करने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा.

ईरान में भारतीय छात्र घायल

ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने रविवार को उन खबरों पर चिंता व्यक्त की जिसके अनुसार ईरान में कश्मीरी छात्रों के रहने वाले एक छात्रावास पर इजरायली हवाई हमला हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मीरवाइज ने कहा, "ईरान से बेहद परेशान करने वाली खबर आ रही है कि एक हॉस्टल में कश्मीरी छात्रों पर इजरायली हवाई हमला हुआ है. सौभाग्य से, केवल मामूली चोटों की सूचना मिली है."

उन्होंने कहा कि 1,300 से अधिक कश्मीरी छात्र ईरान में शिक्षा ले रहे हैं और अब "अपने जीवन के लिए बहुत डर" में जी रहे हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर में उनके परिवार गहरी पीड़ा में हैं.

Featured Video Of The Day
Russia Earthquake: भयानक भूकंप से क्यों दहला रूस? रिंग ऑफ़ फायर क्या है | NDTV India
Topics mentioned in this article