IPS Nina Singh: नीना सिंह ने सीआईएसएफ की महानिदेशक का पदभार संभाला

नीना सिंह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली से कला परास्नातक और हार्वर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नीना सिंह सीआईएसएफ की 30वीं महानिदेशक हैं.
नई दिल्ली:


भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी नीना सिंह (Nina Sing) ने शुक्रवार को सीआईएसएफ की नयी महानिदेशक (डीजी) का पदभार संभाला. सीआईएसएफ यात्री हवाई अड्डों और अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करती है. राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी सिंह सीआईएसएफ की पहली और किसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तीसरी महिला डीजी हैं.

दिल्ली में लोधी रोड पर स्थित सीआईएसएफ के मुख्यालय में आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके पति आईएएस अधिकारी व केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह भी मौजूद थे. नीना सिंह 31 अगस्त को शील वर्धन सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद से बल में प्रभारी महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दे रही थीं. गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस पद के लिए उनकी नियमित नियुक्ति को मंजूरी दी है.

नीना सिंह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली से कला परास्नातक और हार्वर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर चुकी हैं.

मिल चुके हैं ये सम्मान
 नीना सिंह को वर्ष 2005 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, वर्ष 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और वर्ष 2020 में 'अति उत्कृष्ट सेवा पदक' से सम्मानित किया गया है. उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार और नारी शक्ति सम्मान से भी सम्मानित किया गया है. इसके अलावा, उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पुलिस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम, यू.के. से "साक्ष्य-आधारित पुलिसिंग के चैंपियन" का खिताब भी अर्जित किया है.

 नीना सिंह सीआईएसएफ की 30वीं महानिदेशक हैं
सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान  नीना सिंह ने सीआईएसएफ में व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने और कल्याण सम्बन्धी उपायों के लिए अपनी प्राथमिकताओं को दोहराया. नीना सिंह सीआईएसएफ की 30वीं महानिदेशक हैं. 

ये भी पढ़ें- "दीये जलाओ और जश्न मनाओ, लेकिन...": राम भक्तों से पीएम नरेंद्र मोदी ने किया अनुरोध

ये भी पढ़ें- 'जय श्रीराम' के जयकारे के साथ इंडिगो विमान ने दिल्ली से अयोध्या के लिए भरी पहली उड़ान, देखें VIDEO

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article