IPO in 2023: बीते साल 59 में से 54 आईपीओ ने दिया 45% रिटर्न, जानें किस शेयर ने कराई मोटी कमाई

IPO Market Trends & Outlook 2023: चीन में इस साल विभिन्न कंपनियों ने 240 आईपीओ के जरिये 60 अरब डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है. जबकि भारत में दो-तिहाई से ज्यादा कंपनियों ने शेयर बाजार से बेहतरीन प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
IPO 2023: साल  2023 में आए सभी 59 आईपीओ औसतन 26.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ लिस्टेड हुए थे.
नई दिल्ली:

IPO Market in 2023: बीते साल यानी 2023 में सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गए और इनमें लगभग 20 प्रतिशत की तेजी आई. इससे शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 82 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई. शेयर बाजार में तेजी के इस रुख के बीच 2023 में कुल 59 इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) यानी आईपीओ (IPO) आए. इनमें से 55 ने निवेशकों को औसतन 45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

59 कंपनियों ने IPO के जरिये जुटाए ने 54,000 करोड़ रुपये
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, 2023 का साल आईपीओ (IPO 2023) निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ. इस साल 59 कंपनियां लिस्टेड हुईं और उन्होंने 54,000 करोड़ रुपये जुटाते हुए इश्यू प्राइस से औसतन 45 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया. इसका मतलब है कि दो-तिहाई से ज्यादा कंपनियों ने शेयर बाजार से बेहतरीन प्रदर्शन किया. इससे  आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी मुनाफा हुआ है. 

2023 के सभी 59 आईपीओ औसतन 26.3% ऊपर लिस्टेड
साल  2023 में आए सभी 59 आईपीओ (IPOs in India 2023) औसतन 26.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ लिस्टेड हुए थे. 29 दिसंबर तक इन आईपीओ पर रिटर्न लगभग 45 प्रतिशत रहा. 59 में से सिर्फ चार आईपीओ ही 29 दिसंबर को अपने  इश्यू प्राइस पर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से 59 में से 23 आईपीओ में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और उनमें से नौ ने इश्यू प्राइस पर दोगुना से अधिक लाभ दिया.

इरेडा का  सबसे अच्छा प्रदर्शन, दिया 204% का रिटर्न
इस दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लि (इरेडा) है, जिसने 29 नवंबर को लिस्टेड होने के दिन 32 रुपये की आईपीओ प्राइस पर 221.3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की. इरेडा ने 29 दिसंबर तक 204 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसके बाद साइंट डीएलएम ने 265 रुपये के लिस्टेड पर 154.5 प्रतिशत और नेटवेब टेक्नोलॉजीज के 500 रुपये के  इश्यू प्राइसपर 140.7 प्रतिशत रिटर्न दिया.

टाटा टेक्नोलॉजीज सिग्नेचर ग्लोबल का भी शानदार प्रदर्शन
टाटा टेक्नोलॉजीज लिस्टेड होने के दिन 500 रुपये के इश्यू प्राइस पर तीन गुना उछाल के साथ दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी है और अब भी कंपनी का शेयर  इश्यू प्राइस पर 136 प्रतिशत से अधिक ऊपर है. रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने 385 रुपये के निर्गम मूल्य पर 128 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.टाटा टेक्नोलॉजीज का  इश्यू प्राइसम फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी एफपीओ ( FPO) के रूप में था. 

चीन में इस साल विभिन्न कंपनियों ने 240 आईपीओ के जरिये 60 अरब डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है. ऐसे में पब्लिक इश्यू के मामले में चीन के बाद दलाल स्ट्रीट दूसरे स्थान पर रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान... हनुमान मंदिर में दर्शन, आज 'महाकुंभ यात्रा' पर Gautam Adani
Topics mentioned in this article