नम आंखें, हाथ में ट्रॉफी और जीत का जश्न... RCB के जबरा फैन्स को हमेशा याद रहेंगी ये तस्वीरें

ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली की आंखें नम दिखीं लेकिन साथ ही उनको वो खुशी भी हुई, जिसका वो 17 साल से इंतजार कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

17 साल के इंतजार के बाद आखिरकार आरसीबी ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली है और इस वजह से केवल टीम ही नहीं बल्कि आरसीबी के फैंस के लिए यह पल बेहद भावुक करने वाले रहे. ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली की आंखें नम दिखीं लेकिन साथ ही उनको वो खुशी भी हुई, जिसका वो 17 साल से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार आरसीबी ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ऐसे में इस जश्न की तस्वीरें भी फैंस को हमेशा याद रहेंगी. तो चलिए यहां आपको दिखाते हैं जश्न की भावुक कर देने वाली तस्वीरें. 

विराट कोहली अपनी टीम के साथ आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. 

विराट के साथ-साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए भी ये पल बेहद भावुक करने वाले रहे. 

अपनी टीम के जीतने के बाद विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ जश्न मनाते हुए नजर आए.

विराट कोहली इस दौरान अनुष्का शर्मा को गले लगाते हुए और अपनी खुशी जाहिर करते हुए भी दिखाई दिए.

जीत के बाद विराट कोहली बेहद भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक उठे.

हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या भी अपने परिवार के साथ जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए. 

पूरे जोश के साथ आरसीबी की टीम ने जीत का जश्न मनाया और इस फोटो से आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Iraq Shopping Mall Fire BREAKING: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 59 लोगों की जिंदा जलकर मौत