ओमिक्रॉन के चलते दिल्ली के तीन प्राइवेट अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने के निर्देश 

अधिकारियों ने एक दिसंबर को मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत को कोविड पॉजिटिव अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग इकाइयाँ स्थापित करने का निर्देश दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 22 हो गई है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने तीन निजी अस्पतालों को 'जोखिम वाले' देशों से आने वाले मरीजों के लिए पृथक इकाई स्थापित करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने एक दिसंबर को मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत को कोविड पॉजिटिव अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग इकाइयाँ स्थापित करने का निर्देश दिया था.

दिल्ली के 4 और अस्पताल बनाए गए ऑमिक्रॉन डेडिकेटेड सेंटर, अब 5 अस्पतालों में होगा इलाज

इस सप्ताह के शुरू में जारी संबंधित आदेश में निजी क्षेत्र में कोविड पॉजिटिव अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के वास्ते संस्थागत आइसोलेशन वार्ड सुविधा को मजबूत करने के लिए बत्रा अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, तुगलकाबाद इंस्टिट्यूशनल एरिया, फोर्टिस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, वसंत कुंज और सर गंगा राम सिटी अस्पताल को पृथक इकाइयां स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन' से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 22 हो गई है.

रोज आ सकते हैं ओमिक्रॉन के 13-14 लाख केस, केंद्र सरकार की चेतावनी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics
Topics mentioned in this article