व्‍हाट्सऐप के बाद अब इंस्टाग्राम में आई परेशानी, यूजर्स का दावा- कई अकाउंट एक साथ सस्पेंड

इंस्टाग्राम ने ट्वीट कर कहा, " "हम जानते हैं कि आप में से कुछ को अपने Instagram खाते तक पहुंचने में समस्या आ रही है. हम इसकी जांच कर रहे हैं और असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

व्‍हाट्सऐप के बाद अब सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम में परेशानी आई है. सोमवार की शाम कई यूजर्स ने दावा किया है कि कई अकाउंट एक साथ सस्पेंड कर दिए गए हैं. रॉयटर्स के मुताबिक मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के इंस्टाग्राम ने सोमवार को कहा कि वो अपने हजारों उपयोगकर्ताओं को फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन तक पहुंचने से रोकने वाले मुद्दे पर गौर कर रहा है.

कुछ मामलों में आउटेज के कारण यूजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. एक यूजर ने कहा कि एप्लिकेशन ने सस्पेंड खाते को फिर से काम करने के लिए उनका ईमेल और फोन नंबर मांगा है. 

इंस्टाग्राम ने ट्वीट कर कहा, " "हम जानते हैं कि आप में से कुछ को अपने Instagram खाते तक पहुंचने में समस्या आ रही है. हम इसकी जांच कर रहे हैं और असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं." हालांकि, अकाउंट सस्पेंड होने के संबंध में कंपनी ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

यह भी पढ़ें - 
-- गुजरात के ब्रिज का पुराना केबल भारी दबाब के कारण टूटा : फॉरेंस‍िक सूत्र
-- दिल्ली समेत NCR के कई इलाकों में ज़हरीली हुई हवा, प्रदूषण का स्तर है 'बहुत खराब'

VIDEO: मोरबी में हादसे वाली जगह में कैसा है माहौल ? देखिए तनुश्री पांडे की रिपोर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
महागठबंधन के 10 बड़े वादे | शिक्षा, रोजगार और मुफ्त बिजली का ऐलान!
Topics mentioned in this article