अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद बोइंग 787 की जांच में जुटा एयर इंडिया, अब तक 9 विमानों की जांच पूरी

एयर इंडिया के प्रवक्‍ता ने शनिवार को बताया कि एयर इंडिया डीजीसीए के निर्देश पर बोइंग 787 बेड़े की जांच कर रहा है. अब तक 9 बोइंग 787 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है और बचे हुए 24 विमानों की जांच तय समयसीमा के भीतर पूरी कर ली जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली :

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के 48 घंटे बीतने के बावजूद देश स्‍तब्‍ध है. इस भीषण विमान दुर्घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. इस हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) के निर्देश पर एयर इंडिया बोइंग 787 विमानों के बेड़े की सुरक्षा जांच में जुटा है. इस मामले में एयर इंडिया के प्रवक्‍ता ने कहा कि अब तक 9 बोइंग 787 विमानों की जांच पूरी कर ली गई है. वहीं शेष 24 विमानों की जांच को भी तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा. 

एयर इंडिया के प्रवक्‍ता ने शनिवार को इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ मामलों में यह जांच टर्नअराउंड टाइम बढ़ा सकती हैं, जिससे लंबी दूरी की उड़ानों में देरी हो सकती है. विशेषकर उन हवाई अड्डों पर जहां रात्रि उड़ान प्रतिबंध लागू होता है.

यात्रा से पहले फ्लाइट स्थिति की जानकारी लेने की अपील

यात्रियों को होने वाली परेशानी को लेकर उन्‍होंने कहा कि यात्रियों को किसी भी देरी की सूचना समय पर दी जाएगी. प्रभावित यात्रियों को रिफंड या मुफ्त री-शेड्यूलिंग का विकल्प दिया जा रहा है. 

उन्‍होंने कहा कि यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति airindia.com पर देखें. यह पहल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है.

एयर इंडिया के पास 33 बोइंग 787-8/9 विमान हैं. एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''कुछ जांचों के कारण कुछ लंबी दूरी के मार्गों पर उड़ानों में अधिक समय लग सकता है और देरी हो सकती है.  खासकर उन हवाई अड्डों पर, जहां परिचालन पर रोक है. ग्राहकों को किसी भी देरी के बारे में विधिवत बताया जाएगा.''

एयरलाइन के बेड़े में 26 बोइंग 787-8 और सात बोइंग 787-9 हैं.

अहमदाबाद विमान हादसे में 270 लोगों की मौत 

बता दें कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया का विमान मेघानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्‍य सवार थे. इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई और मौतों का कुल आंकड़ा 270 तक पहुंच गया है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: जब पत्नी Jyoti Singh पर 'फायर' हो गए Pawan Singh! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article