हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगा इंडियन नेशनल लोकदल : अभय चौटाला

Haryana Lok Sabha seats : अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर जजपा और भाजपा अलग हो गए तो जजपा अपने विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए कहती.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभय सिंह चौटाला ने बताया कि हाल ही में पांच लाख नए सदस्य पार्टी से जुड़े हैं.
चंडीगढ़:

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. राज्य में भाजपा-जजपा गठबंधन के टूट जाने पर, चौटाला ने दावा किया कि वे दोनों अब भी ''एक दूसरे के साथ'' हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सबसे बड़ा संगठन है और हाल ही में पांच लाख नए सदस्य पार्टी से जुड़े हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''हम सभी 10 सीट पर चुनाव लड़ेंगे.''

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जैसे ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होगी, पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें तय किया जाएगा कि किस उम्मीदवार को कहां से उतारना है. इनेलो में विभाजन के बाद बनी जननायक जनता पार्टी (जजपा) पर निशाना साधते हुए चौटाला ने कहा, 'अगर जजपा भारतीय जनता पार्टी से अलग हो गई होती, तो वह अपने विधायकों को कल विधानसभा में विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी नहीं करती.''

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर दोनों दल अलग हो गए तो जजपा अपने विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए कहती. इनेलो नेता ने कहा कि जजपा ने जो व्हिप जारी किया, उससे साफ पता चलता है कि वे भाजपा की मदद करना चाहते थे और वे अब भी एक दूसरे से मिले हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Bangladesh में एक बार फिर Hindus पर आघात, कट्टरपंथियों ने मंदिर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की
Topics mentioned in this article