इंफोसिस ने सेना के शहीद जवानों की पत्नियों और बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लिए किया करार

इंफोसिस फाउंडेशन ने बताया कि इस ज्ञापन समझौते से देशभर में करीब 14 हजार वीरांगनाएं और बच्चे अपनी शैक्षणिक यात्रा को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बेंगलुरु:

इंफोसिस फाउंडेशन ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने सेना के शहीद जवानों की पत्नियों और उनके बच्चों को करीब 30 करोड़ रुपये का शैक्षणिक अनुदान और छात्रवृत्ति देने के लिए भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों का निदेशालय (DIAV) के साथ ज्ञापन समझौता किया है. इंफोसिस फाउंडेशन परोपकारी संस्थान है और आईटी कंपनी इंफोंसिस की नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) की इकाई है.

फाउंडेशन ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस ज्ञापन समझौते से देशभर में करीब 14 हजार वीरांगनाएं (शहीद जवानों की पत्नियां) और बच्चे अपनी शैक्षणिक यात्रा को आगे बढा़ने में सक्षम होंगे.

बयान में कहा गया कि इसकी सुविधा उन्हें प्रदान की जाएगी जो पहली से 12वीं कक्षा की स्कूली शिक्षा, स्नातक, स्नात्तकोत्तर, पेशेवर पाठ्यक्रम और कंप्यूटर साक्षरता के लिए अनुदान चाहते हैं.

फाउंडेशन के न्यासी सुनील कुमार धारेश्वर ने कहा, ‘‘ हमारी लंबे समय से रक्षा बलों के साथ साझेदारी रही है और इंफोसिस फाउंडेशन के दृष्टिकोण का मुख्य आधार शिक्षा रहा है. इस पहल से वीरांगनाओं और उनके बच्चों शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकें.''

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: Operation Sindoor | Nur Khan Airbase | PM Modi | India Pak Border Tensions
Topics mentioned in this article