Influencer ने मनी हंट चैलेंज के लिए फेंका नोटों का बंडल, पुलिस ने किया अरेस्‍ट

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने 200 रुपये के नोटों के बंडल दिखाए हैं और उनको वहीं झाड़ियों में फेंक दिया. उसने कहा कि 20,000 रुपये ढूंढकर कोई भी इन्हें ले सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैदराबाद:

हैदराबाद के आउटर रिंग रोड (OOR) पर 'मनी हंट' का वीडियो वायरल होने के बाद एक इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर को सलाखों के पीछे जाना पड़ा. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पर लापरवाही भरा स्टंट करने का आरोप है. आरोपी की पहचान हैदराबाद के बालानगर निवासी भानुचंदर उर्फ ​​एंकर चंदू (30) के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

क्या है आरोप?

वीडियो में आरोपी घाटकेसर में ओआरआर एग्जिट नंबर 9 के पास सड़क किनारे 200 रुपये के नोटों के बंडल फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है और दर्शकों को नकदी ढूंढ़कर वापस लाने की चुनौती दे रहा है. पुलिस के अनुसार, उसने सड़क किनारे 20,000 रुपये का बंडल फेंका है.

क्या है पूरा मामला?

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने 200 रुपये के नोटों के बंडल दिखाए हैं और उनको वहीं झाड़ियों में फेंक दिया. उसने कहा कि 20,000 रुपये ढूंढकर कोई भी इन्हें ले सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इलाके में घूमने लगे और पैसे की तलाश करने लगे. जिससे रोड पर जाम लग गया. मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने इंफ्लुएंसर पर कार्रवाई की है.

ORR पर लोगों की भीड़ बढ़ने और वाहन रोकने की वजह से पुलिस की मुसीबत बढ़ गई. उसने मौके पर पुलिस बल तैनात किया. इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम की धारा 8(1b) के तहत भी मामला दर्ज हुआ.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Kejriwal ने किया 'संजीवनी योजना' का ऐलान, बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज