सृष्टि, गोविंद, मंगलसूत्र, पिंडदान... 'बेवफा' सोनम केस में जानें सामने आ रहे क्या-क्या नए ट्विस्ट

राजा रघुवंंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं.सोनम के भाई गोविंद के सुर भी बदले-बदले से हैं, जिसके बाद वह राजा के परिवार के निशाने पर आ गया है. वहीं राजा की बहन सृष्टि को लेकर भी कई अपडेट्स हैं, डिटेल में जानें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़.

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं.
  • राजा की बहन सृष्टि पर असम पुलिस ने नरबलि के बयान के लिए केस दर्ज किया है.
  • सोनम के भाई गोविंद ने जताई बहन से मिलने की इच्छा.
  • राजा के भाई विपिन ने गोविंद को धोखेबाज बताते हुए नार्को टेस्ट की मांग की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए ट्विस्ट (Indore Raja Raghuvanshi Murder Case) आ रहे हैं. कई बार तो ये समझना भी मुश्किल हो रहा है कि सच क्या है और झूठ क्या. एक तरफ राजा की बहन सृष्टि पर केस दर्ज हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ सोनम का भाई गोविंद जो कभी अपनी बहन की करतूत से इस शर्मिंदा था, कि राजा की मां के गले लगकर खूब रोया था और जीजा राजा के पिंडदान में भी शामिल हुआ था. अब उसके सुर भी बदले हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद वह राजा के परिवार के निशाने पर आ गया है. राजा के भाई विपिन ने गोविंद को धोखेबाज बताते हुए एक बार फिर उसके नार्को टेस्ट की मांग उठा दी है. इतना ही नहीं उसने सोनम के पास से दो मंगलसूत्र बरामद होने का दावा भी किया है.

ये भी पढ़ें-एक मंगलसूत्र राजा के नाम, दूसरा राज के नाम का! सोनम रघुवंशी मामले में फिर आया नया ट्विस्‍ट 

बदल गए सोनम के भाई के सुर

सोनम के भाई गोविंद का कहना है कि वह एक बार बहन से मिलना चाहता है. इसके लिए वह जल्द ही शिलॉन्ग जाएगा. वह सोनम से पूछना चाहता है कि उसने इस पूरे हत्याकांड की घटना को क्यों अंजाम दिया. वहीं राजा के परिवार की तरफ से सोनम को दिए गए 15 लाख रुपये के जेवर भी गोविंद ने लौटाए जाने की बात कही है. उसने कहा कि थाने में लिखा-पढ़ी करके जेवर लौटा दिए गए हैं. 

Advertisement

सोनम के भाई पर राजा का परिवार आगबबूला

सोनम के पास दो मंगलसूत्र होने के सवाल पर गोविंद ने कहा कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मंगलसूत्र एक है या दो. उसने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मंगलसूत्र और चेन में क्या अंतर है? जेवर में दो-तीन चेन हैं. भले ही गोविंद ने कातिल बहन से मिलने की इच्छा जताई है लेकिन उसका ये भी कहना है कि वह हमेशा राजा रघुवंशी के परिजनों के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा. लेकिन राजा के भाई का कहना है कि गोविंद धोखेबाज निकला. उसने तो सोनम के पास दो मंगलसूत्र दोने का भी दावा किया है.

Advertisement

राजा के भाई ने सोनम के भाई को क्यों कहा धोखेबाज?

राजा के भाई ने गोविंद पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह सच में हमारे परिवार के साथ है तो बहन का पिंडदान क्यों नहीं करता. उसने अब तक सोनम के सामान को घर से क्यों नहीं हटाया. गोविंद ने अब तक सोनम के लिए फांसकी की मांग क्यों नहीं की है. वहीं बहन सोनम के पिंडदान को लेकर भाई गोविंद ने साफ कहा कि उसने तो अपनी बहन की शादी राजा से कर दी थी. वह अब उनके परिवार की बहू है. इसीलिए पिंडदान का अधिकार उनके पास है. अगर वह अपनी बहू का पिंडदान करते हैं तो वह और उसका परिवार उनके साथ खड़ा है. 

Advertisement

राजा की बहन सृष्टि पर क्यों दर्ज हुआ केस?

राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि के खिलाफ असम पुलिस ने केस दर्ज कर उसे बयान के लिए तलब किया है. मामला इंस्टाग्राम  पर नरबलि को लेकर दिए गए बयान का है. सृष्टि ने दावा किया था कि सोनम टोने-टोटके के लिए उसके भाई राजा को गुवाहाटी  लेकर गई थी. सृष्टि के इसी बयान के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हालांकि सृष्टि इसे लेकर माफी भी मांग ली है. लेकिन वह पुलिस के निशाने पर आ गई है.

Advertisement

रजा की बहन सृष्टि पर क्या है आरोप?

रजा की बहन सृष्टि पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है. असम पुलिस ने उस पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और क्षेत्रीय-भाषाई विवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. इसे लेकर ही उस पर केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने उसे बयान के लिए भी तलब किया है.