इंडोनेशिया के विमान ने एक मिनट में 10 हजार फीट नीचे गोता लगाया, हादसे की आशंका : रिपोर्ट

Sriwijaya Air plane का यह विमान 26 साल पुराना था. इसकी पहली फ्लाइट मई 1994 में हुई थी. यह बोइंग 737-500 क्लासिक विमान था. फ्लाइटरडार 24 (Flightradar24) के अनुसार, विमान से स्थानीय समयानुसार 07:40:27 बजे संपर्क टूट गया. भारत में तब 12.40 बजे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विमान की स्थिति के बारे सुरक्षा एजेंसियां पता कर रही है
नई दिल्ली:

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से बोर्नियो द्वीप जा रही Flight SJ182 का उड़ान भरने के 4 मिनट बाद ही कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था. विमानों पर नजर रखने वाली फ्लाइटरडार  के अनुसार, विमान ने एक मिनट में 10 हजार फीट नीचे गोता लगाया. फ्लाइटरडार 24 के अनुसार, विमान 10,900 फीट की ऊंचाई पर था और इसके बाद 60 सेकेंड में ही तेजी से नीचे की ओर आया. समुद्र तल से मज 250 फीट पर आखिरी बार उसका सिग्नल मिला. श्रीविजया एयरलाइंस (Sriwijaya Air plane) का यह विमान 90 मिनट में अपने गंतव्य पर पहुंचने वाला था.  

एक चौंकाने वाली जानकारी में पता चला है कि विमान 26 साल पुराना था. विमान की पहली फ्लाइट मई 1994 में हुई थी. यह बोइंग 737-500 क्लासिक विमान था. फ्लाइटरडार 24 (Flightradar24) के अनुसार विमान से स्थानीय समयानुसार 07:40:27 बजे संपर्क टूट गया. भारत में तब 12.40 बजे थे. 

Featured Video Of The Day
Parliament: Nishikant Dubey का Rahul के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का आरोप, Om Birla को भेजा Notice