Indigo की फ्लाइट को पाकिस्तान में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, अराइवल पर मृत मिला यात्री

Indigo की फ्लाइट 6ई 1412 शारजाह से लखनऊ आ रही थी और उसका मार्ग बदलकर उसे कराची ले जाया गया क्योंकि एक यात्री को इमरजेंसी मेडिकल हेल्प की जरूरत थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शारजाह से लखनऊ आ रही Indigo की फ्लाइट ने कराची में की इमरजेंसी लैंडिंग. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दुबई के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो फ्लाइट को मंगलवार को मेडिकल इमरजेंसी के चलते पाकिस्तान के कराची में लैंड करना पड़ा, हालांकि, मेडिकल इमरजेंसी झेल रहे यात्री को वक्त रहते चिकित्सकीय मदद नहीं मिल पाई और अराइवल पर उसे मृत घोषित कर दिया. गया. बता दें कि शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की उड़ान को मंगलवार को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण मार्ग परिवर्तित कर पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डा पर उतारा गया. 

इंडिगो के बयान के अनुसार यात्री को समय रहते चिकित्सकीय मदद नहीं मिल सकी और हवाईअड्डा मेडिकल टीम के वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. एयरलाइन ने कहा कि उड़ान 6ई 1412 शारजाह से लखनऊ आ रही थी और उसका मार्ग बदलकर उसे कराची ले जाया गया.

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, ‘इस खबर से हम बेहद दुखी हैं और पीड़ित के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hush Money Case में Donald Trump की याचिका खारिज, 10 जनवरी को होगी सुनवाई