देश में बना देसी लड़ाकू विमान तेजस बुधवार से श्रीलंका में शुरू होने जा रहे एयर शो में ताकत दिखाएगा. श्रीलंका वायुसेना के 70 साल पूरा होने के मौके पर श्रीलंका कोलंबो में यह एयर शो तीन मार्च से लेकर पांच मार्च तक आयोजित करने जा रही है. इस शो में लाइट कॉम्बेट एयरकाफ्ट तेजस के अलावा भारतीय वायुसेना की आसमान में हैरतअंगेज कारनामे दिखाने वाली सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के साथ साथ दुनिया की इकलौती हेलीकॉप्टर के जरिये आसमान में करतब दिखाने वाली सारंग की टीम भी हिस्सा लेगी.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब देसी हल्का लड़ाकू विमान देश के बाहर किसी एयर शो में हिस्सा ले रहा है. इससे पहले तेजस बहरीन और मलेशिया के एयरशो में हिस्सा ले चुका है. इन एयर शो में तेजस के तेज से हर कोई चकित रह गया था.
वैसे हाल ही में हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना के लिए 83 तेजस एयरक्राफ्टस का आर्डर दिया है . इसके साथ ही अब किल मिलाकर 143 तेजस वायुसेना में शामिल होंगे. भारत पहले ही साफ कर चुका है भविष्य में जब भारतीय वायुसेना की जरूरत पूरा हो जाएगी तब तेजस एयरकाफ्ट मित्र देशों को बेचा जा सकता है.