बंटी चोर रियालिटी शो 'बिग बॉस' में बतौर कंटेस्टेंट भी आ चुका है(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
इंडिया का सुपर चोर बंटी उर्फ देवेंद्र फिर गिरफ्तार हुआ है. बंटी चोर पर सुपरहिट बॉलीवुड मूवी 'ओए लक्की! लक्की ओए!' बन चुकी है. बंटी को कानपुर से पकड़ा गया है. हाल ही में बंटी ने ग्रेटर कैलाश इलाके के दो घरों को पूरी तरह से साफ कर किया था.
बता दें कि बंटी चोर रियालिटी शो 'बिग बॉस' में बतौर कंटेस्टेंट भी आ चुका है. हालांकि, वह ज्यादा दिनों तक शो में नहीं रह पाए थे. शो के दौरान गाली-गलौच करने के बाद उसे शो से बाहर निकाल दिया गया था.
हालांकि, इतना फेमस होने के बाद भी वह नहीं सुधरा और अब भी चोरी कर रहा है. दिल्ली पुलिस इस मामले में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: NDA Seat Sharing से मांझी-कुशवाहा क्यों नाराज?