देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.03 अरब डॉलर का इजाफा, बढ़कर 598.89 अरब डॉलर पहुंचा

स्वर्ण भंडार का मूल्य 58.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 44.939 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10 लाख डॉलर बढ़कर 18.195 अरब डॉलर हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्वर्ण भंडार का मूल्य 58.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 44.939 अरब डॉलर हो गया. (प्रतीकात्मक)
मुंबई:

देश का विदेशी मुद्रा भंडार एक सितंबर को समाप्त सप्ताह में 4.039 अरब बढ़कर 598.897 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पिछले सप्ताह देश का कुल भंडार तीन करोड़ डॉलर घटकर 594.858 अरब डॉलर रह गया था. अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल वैश्विक घटनाक्रम के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर में गिरावट थामने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था जिससे विदेशी मुद्राभंडार प्रभावित हुआ. 

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, एक सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.442 अरब डॉलर बढ़कर 530.691 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है. 

स्वर्ण भंडार का मूल्य 58.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 44.939 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10 लाख डॉलर बढ़कर 18.195 अरब डॉलर हो गया. 

समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.073 अरब डॉलर हो गया. 

ये भी पढ़ें:

* रुपया नौ पैसे टूटकर 83.22 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर
* SEBI चालू वित्त वर्ष के अंत तक एक घंटे के ‘ट्रेड' निपटान की व्यवस्था करेगा
* वाणिज्य मंत्रालय का बैंकों को सुझाव, ई-कॉमर्स निर्यातकों को विदेशी मुद्रा में मिले निर्यात ऋण

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: Eknath Shinde, Yogi Adityanath, Priyanka Gandhi ने कुछ यूं भरी चुनावी हुंकार