इस्‍तांबुल में फंसे भारतीय देश लौटे, 12 दिसंबर से एयरपोर्ट पर फंसे थे

तुर्की में स्थित इस्तांबुल एयरपोर्ट पर लगभग 400 यात्री 12 दिसंबर को उस वक्त फंस गए थे जब इंडिगो ने अचानक ही अपनी दो फ्लाइट्स को रद्द कर दिया था. ये दोनों फ्लाइट मुंबई और नई दिल्ली आने वाली थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस्‍तांबुल में फंसे भारतीय देश लौटे, 12 दिसंबर से एयरपोर्ट पर फंसे थे
(फाइल फोटो)

इस्तांबुल एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय आखिरकार आज सुबह देशलौट आए हैं. बता दें कि 12 दिसंबर से ही ये सभी भारतीय इस्तांबुल एयरपोर्ट पर फंसे हुए थे. इसके बाद भारतीय दूतावास से मदद मांगने के बाद सभी भारतीय भारत वापस लौट आए हैं. 

दरअसल, तुर्की में स्थित इस्तांबुल एयरपोर्ट पर 12 दिसंबर को दो अलग-अलग फ्लाइट 6ई12 और 6ई8 से यात्री मुंबई और नई दिल्ली आने वाले थे. हालांकि, इंडिगों ने पहले तो फ्लाइट को दो बार विलंबित किया और अंत में बिना कोई ठोस कारण बताए फ्लाइट को रद्द कर दिया. इसके बाद से ही लगभग 400 यात्री यहां फंसे हुए थे. 

यात्रियों ने आरोप लगाया कि कड़ाके की ठंड और इंडिगो के सहयोग न करने की वजह से वो इस्तांबुल एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. साथ ही उन्हें वहां के लोगों से बात करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. बता दें कि दोनों ही फ्लाइट्स को रात में सवा आठ बजे नई दिल्ली और मुंबई के लिए के लिए निकलना था और वो आठ से नौ घंटे में यात्रियों को नई दिल्ली व मुंबई पहुंचा देती लेकिन फ्लाइट रद्द होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद अब आखिरकार सभी यात्री वापस लौट पाए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rapper Rahul Fazilpuria पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे