ईरान में फंसे भारतीय युवकों ने वीडियो जारी कर वतन वापसी के लिए PM मोदी से लगाई गुहार

Indian youth stranded in Iran : पांचों युवकों को भी नारकोटिक्स स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. सभी 400 दिन जेल में रहे फिर रिहा हुए. लेकिन दस्तावेज जमा होने की वजह से भारत नही आ पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian youth in Iran : भारतीय युवकों ने वतन वापसी के लिए मांगी मदद
मुंबई:

भारत के पांच युवक ईरान में फंसे (Indian youth stranded in Iran) हैं और वहां से उन्होंने वीडियो के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है.  भारत के अलग-अलग राज्यों के 5 युवकों में दो मुंबई में वर्ली के हैं. वर्ली में रहने वाले अनिकेत एनपुरे के पिता श्याम एनपुरे का कहना है कि उनके बच्चे दिल्ली के एक एजेंट के जरिये ईरान की मर्चेंट नेवी शिप पर काम करने लगे थे. जुलाई 2019 में सभी उस शिप पर गए थे. लेकिन छह महीने बाद वहां की मरीन पुलिस ने शिप के कप्तान सहित पांचों युवकों को भी नारकोटिक्स स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. सभी 400 दिन जेल में रहे फिर उन्हें रिहा कर दिया क्योंकि जहाज के कप्तान ने जांच में बताया कि भारतीय युवकों को कुछ पता नही है. मार्च 2021 में बच्चे रिहा हुए लेकिन उनके दस्तावेज जमा होने की वजह से भारत नही आ पा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Nagpur Violence: नागपुर हिंसा के पीछे कौन? देखिए NDTV की ये ग्राउंड रिपोर्ट
Topics mentioned in this article