बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कथित रूप से धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में मुंबई पुलिस ने ब्रिटेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर' (एलओसी) जारी किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ईमेल भेजने वाले आरोपी छात्र को भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि छात्र हरियाणा का रहने वाला है. वह मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है और तीसरे वर्ष का छात्र है.” पुलिस को संदेह है कि मार्च से जेल में बंद गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से छात्र ने सलमान खान को कथित तौर पर धमकी भरे संदेश भेजे थे.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सलमान खान को उनकी एक आधिकारिक आईडी पर एक ई-मेल मिला, जिसमें कहा गया था कि उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बराड़ से मिलना चाहिए और हमेशा के लिए अपने मतभेदों को सुलझा लेना चाहिए. या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.
ये Video भी देखें : "यह महज एक फिल्म नहीं": आदिपुरुष ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कृति सेनन