Holi Special Trains: रेलवे चला रहा 196 होली स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

त्योहारों के सीजन में रेलवे हर बार स्पेशन ट्रेन चलाने की घोषणा करता है. जरूरत के हिसाब से समय और ट्रेनों की संख्या में बदलाव भी किया जाता है. इसलिए जरूरी है कि यात्री आधिकारिक साइट पर जाकर स्वयं भी जानकारी को चेक कर ले.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

होली पर यूपी, बिहार और कोलकाता जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों के लिए सफर मुश्किल होता जा रहा है. करीब एक सप्ताह पहले ही अधिकांश ट्रेनों (Holi Special Train) में सीटों का आरक्षण पूरा होने के साथ वेटिंग लिस्ट (Train Waiting List) 150 से 200 तक पहुंच गई है. ऐसे में अब जिन लोगों को आरक्षित टिकट (Rail Reservation Ticket) नहीं मिल सकी है, वे तत्काल टिकट या स्पेशल ट्रेन के इंतजार में है. ऐसे में भारतीय रेलवे 196 होली स्पेशल ट्रेनें चला रही है. ये 196 स्पेशल ट्रेने 491 ट्रिप करेंगी. रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई गई है.

कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 25 हजार लोग ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों के बीच अनुशासन बनाए रखने और उनकी सुरक्षा के उपाय करने के लिए टिकट जांच दल और सुरक्षाकर्मियों की टीमें 24 घंटे ड्यूटी कर रही हैं.

पूर्व मध्य रेल की ओर 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला
पूर्व मध्य रेल की ओर 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया था. जिन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है उससे दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र से बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा  कुल 124 फेरे लगाए जायेंगे.

होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट-
04053/04054 - आनंद विहार टर्मिनल से उधमपुर - आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित एसी एक्सप्रेस
04672/04671 - श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04530/04529 - बठिंडा से वाराणसी - बठिंडा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04052/04051 - आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04048/04047 - आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
04518/04517 - चंडीगढ़ - गोरखपुर - चंडीगढ़ रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04412/04411 - आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04060/04059 - आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04062/04061 - दिल्ली से बरौनी - दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04064/04063 - आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04070/04069 - आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04068/04067 - नई दिल्ली से दरभंगा - नई दिल्ली रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04066/04065 - दिल्ली से पटना - दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
03251/03252 - राजगीर से आनंद विहार - राजगीर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष
05577/05578 - सहरसा से अंबाला कैंट - सहरसा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
05269/0527 - मुजफ्फरपुर से वलसाड - मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

गौरतलब है कि त्योहारों के सीजन में रेलवे हर बार स्पेशन ट्रेन चलाने की घोषणा करता है. जरूरत के हिसाब से समय और ट्रेनों की संख्या में बदलाव भी किया जाता है. इसलिए जरूरी है कि यात्री आधिकारिक साइट पर जाकर स्वयं भी जानकारी को चेक कर ले. 

ये भी पढ़ें:-

होली पर घर जाने की जल्दी है तो इन ट्रेनों को जरूर चेक करें

सेंट्रल रेलवे मुंबई डिवीजन ने बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूला 100 करोड़ का जुर्माना​


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi Yadav पर कल होगा फैसला? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon