रेलवे ने 2 राजधानी समेत 8 ट्रेनें रद्द कीं, भारी बारिश और हादसों के बाद फैसला- देखें लिस्ट

भारी बारिश के चलते देश कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश के चलते ट्रेनों का परिचालन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने आज आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
भारी बारिश के चलते रेलवे ने रद्द की आठ ट्रेनें. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

मॉनसून 2021 ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ दस्तक दी है. कई राज्यों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है, सड़क और रेल यातायात पर खासा असर पड़ा है. भारतीय रेलवे के कई रूटों पर ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है. भारी बारिश और पटरियों पर जलभराव के कारण आज रेलवे ने आठ ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया है. 

कैंसिल हुई ये ट्रेनें

02617 इर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्‍पेशल दिनांक 23.07.2021 को

02618 हजरत निजामुद्दीन- इर्नाकुलम स्‍पेशल दिनांक 26.07.2021 को

02431 त्रिवेन्‍द्रम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्‍पेशल दिनांक 23.07.2021 को

02432 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेन्‍द्रम राजधानी स्‍पेशल दिनांक 27.07.2021 को

06083 त्रिवेन्‍द्रम-हजरत निजामुद्दीन स्‍पेशल दिनांक 23.07.2021 को

06084 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेन्‍द्रम स्‍पेशल दिनांक 26.07.2021 को

06097 कोचूवेलू-योगनगरी ऋषिकेश स्‍पेशल दिनांक 23.07.2021 को

06098 योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेलू स्‍पेशल दिनांक 26.07.2021 को
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM | इस पद पर तीन बार बिठाने के लिए PM Modi का शुक्रिया : Devendra Fadnavis
Topics mentioned in this article