गर्मियों की छुट्टियों में कर रहे हैं बाहर घूमने का प्लान तो ट्रेन रिजर्वेशन मिलने में हो सकती है दिक्कत, जानें पूरा मामला

इससे पहले भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के करीब 650 फेरे (ट्रिप्स) रद्द किए थे. समय के साथ-साथ रेलवे ट्रेनों के रद्द ट्रिप्स का सिलसिला बढ़ा रहा है, जिससे छुट्टियों में घूमने के लिए निकलने वालों को रिजर्वेशन के लिए दिक्कत आ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोयले की ढुलाई के लिए ट्रेनों के करीब 1100 फेरे (ट्रिप्स) रद्द कर दिए गए हैं...
नई दिल्ली:

अगर गर्मियों की छुट्टियों में बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो रिजर्वेशन का टोटा पड़ेगा. टिकट मिलने में समस्या आएगी. दरअसल, कोयले की ढुलाई के लिए ट्रेनों के  करीब 1100 फेरे (ट्रिप्स) रद्द कर दिए गए हैं. मालगाड़ी को ट्रैक खाली मिलेगा तो ट्रेन जल्दी पहुंचेगी. रेलवे ने रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या बड़ा दी है.  24 मई तक क़रीब 1100 ट्रिप्स रद्द रहेंगी. मेल एक्सप्रेस के 500 फेरे रद्द हुए हैं. पैसेंजर ट्रेनों के 580 फेरे रद्द हुए हैं. इसमें Northern और SECR जोन की ट्रेनें शामिल हैं. ये इसलिए किया गया है ताकि कोयले की आपूर्ति सही से हो और बिजली की कमी न पड़े. इससे पहले भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के करीब 650 फेरे (ट्रिप्स) रद्द किए थे. समय के साथ-साथ रेलवे ट्रेनों के रद्द ट्रिप्स का सिलसिला बढ़ा रहा है.

भाषा में छपी खबर के मुताबिक- रेलवे ने विभिन्न बिजली संयंत्रों में कोयले की ढुलाई के लिए अपने 86 प्रतिशत खुले वैगनों को तैनात किया है. देश में बिजली संकट से निपटने के लिए ऐसा किया गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे 1,31,403 बॉक्सएन या खुले वैगनों के अपने बेड़े में से 1,13,880 का इस्तेमाल कोयला परिवहन के लिए कर रहा है. उन्होंने बताया कि कोयला और बिजली मंत्रालयों की सलाह से रेलवे द्वारा तैयार की गई योजना के तहत यह फैसला किया गया. आंकड़ों से पता चलता है कि रेलवे के पास लगभग 3,82,562 वैगन हैं, जिनमें से 1,31,403 खुले वैगन हैं। इनमें से 3,636 को 2 मई तक मरम्मत की आवश्यकता थी.

ये VIDEO भी देखें- रेलवे की भारत गौरव स्कीम में IRCTC के अलावा सात और आपरेटरों ने दिलचस्पी दिखाई

Featured Video Of The Day
Bitcoin Scam Case में Gaurav Mehta से फिर पूछताछ कर सकती है CBI | Top 10 National
Topics mentioned in this article