दुबई में इमरजेंसी की स्थिति में उतरा भारतीय विमान, मैरीकॉम समेत 31 सदस्य थे सवार

नामी मुक्केबाज मैरी कॉम (Mary Kom) और भारतीय बॉक्सिंग दल (Indian Boxing Team) के 30 अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली से दुबई (Delhi to Dubai) गए स्पाइसजेट (Spicejet) के एक विमान को करीब 45 मिनट तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
ईंधन के लिए आपात स्थिति के बाद दुबई में उतरा विमान। (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

नामी मुक्केबाज मैरी कॉम (Mary Kom) और भारतीय बॉक्सिंग दल (Indian Boxing Team) के 30 अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली से दुबई (Delhi to Dubai) गए स्पाइसजेट (Spicejet) के एक विमान को करीब 45 मिनट तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा. ईंधन के लिए आपात स्थिति घोषित करने के बाद यह विमान शनिवार सुबह दुबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया. सूत्रों ने इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले की जांच कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के कारण स्पाइसजेट ने इन मुक्केबाजों को दुबई ले जाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार से विशेष अनुमति ली थी. ये मुक्केबाज 24 मई से एक जून के बीच आयोजित होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में हिस्सा लेने गए हैं.

विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी को रिटाय़रमेंट के बाद घर चलाने के लिए बनना पड़ा 'कारपेंटर'

उन्होंने बताया कि दुबई हवाई अड्डे पर वायु यातायात नियंत्रण में कुछ भ्रम के कारण विमान को यूएई के हवाई क्षेत्र में करीब 45 मिनट तक चक्कर काटना पड़ा कि विमान को उतरने की अनुमति दी जा सकती है या नहीं. इसके बाद ईंधन के लिए आपात स्थिति की घोषणा की गयी. उड़ान एस जी 142 में 31 मुक्केबाज और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. विमान ने देर रात दो बजकर 20 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी और यह छह बजकर 20 मिनट पर दुबई हवाई अड्डा पहुंचा. छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम भी इस विमान में सवार थीं. यूएई ने 25 अप्रैल से यूएईए के नागरिकों को छोड़कर भारत से आने वाले सभी यात्रियों पर रोक लगा दी है. मामले में स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय मुक्केबाजों का एक दल स्पाइसजेट के विमान से आज दिल्ली से दुबई गया. विमान सुरक्षित दुबई पहुंच गया है. विमान और यात्रियों के सभी दस्तावेज तैयार किए गए थे.''

बयान में कहा गया, ‘‘एयर बबल समझौते के तहत यह नियमित उड़ान थी और इसी विमान से यात्री दुबई से भारत आएंगे.'' भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने बयान जारी करके यूएई में भारतीय राजदूत को उनकी सहायता के लिए धन्यवाद दिया लेकिन यह नहीं बताया कि विमान की लैंडिंग में विलंब क्यों हुआ. बयान के अनुसार, ‘‘भारतीय दल दुबई में उतरने के बाद होटल पहुंच गया है. दो दौर के आरटी-पीसीआर परीक्षण हुए है- एक हवाई अड्डे पर और दूसरा होटल में. सभी जरूरी स्वीकृति के साथ भारतीय टीम स्पाइसजेट के विमान से सुरक्षित माहौल में पहुंची थी.'

Advertisement

पूरी तरह से महिला चालक दल द्वारा संचालित 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' पहुंची कर्नाटक, रेल मंत्री ने शेयर किया VIDEO

Advertisement

बयान में कहा गया, ‘‘भारतीय मुक्केबाजी महासंघ भारतीय दूतावास और राजदूत पवन कपूर का आभारी है जिनकी मदद से दल का 2021 एएसबीसी एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेना सुनिश्चित हुआ. हम एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ और यूएई सरकार के भी आभारी हैं.'' भारत की 10 सदस्यीय महिला टीम की अगुआई मैरी कॉम कर रही हैं जबकि टीम में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी अन्य तीन मुक्केबाजों सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को भी जगह मिली है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!
Topics mentioned in this article