भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम ने अरब सागर में ड्रोन हमले का दिया जवाब

नौ भारतीयों सहित चालक दल के 22 सदस्यों वाले वाणिज्यिक पोत ‘एमवी जेनको पिकार्डी’ पर बुधवार रात ड्रोन हमला हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
‘एमवी जेनको पिकार्डी’ पर बुधवार रात ड्रोन हमला हुआ था.
नई दिल्ली:

भारतीय नौसेना के युद्धपोत ‘आईएनएस विशाखापत्तनम' ने पोर्ट अदन से 60 समुद्री मील दक्षिण में वाणिज्यिक पोत पर हुए ड्रोन हमले का जवाब दिया है. नौ भारतीयों सहित चालक दल के 22 सदस्यों वाले वाणिज्यिक पोत ‘एमवी जेनको पिकार्डी' पर बुधवार रात ड्रोन हमला हुआ था.

Featured Video Of The Day
Yatri Doctor कौन है? Pakistani Spy Jyoti Malhotra से क्या था Connection? जानें | Navankur Chaudhary
Topics mentioned in this article