‘एमवी जेनको पिकार्डी’ पर बुधवार रात ड्रोन हमला हुआ था.
नई दिल्ली:
भारतीय नौसेना के युद्धपोत ‘आईएनएस विशाखापत्तनम' ने पोर्ट अदन से 60 समुद्री मील दक्षिण में वाणिज्यिक पोत पर हुए ड्रोन हमले का जवाब दिया है. नौ भारतीयों सहित चालक दल के 22 सदस्यों वाले वाणिज्यिक पोत ‘एमवी जेनको पिकार्डी' पर बुधवार रात ड्रोन हमला हुआ था.
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi की Akhilesh Yadav को सीधी धमकी | अब क्या करेंगे सपा प्रमुख? | Top News | Breaking













