Indian Navy Day 2021 Wishes: इन Messages और Quotes से लोगों को दें भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं

Navy Day 2021: नेवी डे (Navy Day) 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना (Indian Navy) की जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है. पाकिस्तानी सेना द्वारा 3 दिसंबर को हमारे हवाई क्षेत्र और सीमावर्ती क्षेत्र में हमला किया था. इस हमले ने 1971 के युद्ध की शुरुआत की थी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
इन Messages और Quotes से लोगों को दें भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं

Indian navy day 2021: नौसेना दिवस (Indian Navy Day 2021) हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन नौसेना के जाबाजों को याद किया जाता है. नेवी डे (Navy Day) 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना (Indian Navy) की जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है. पाकिस्तानी सेना द्वारा 3 दिसंबर को हमारे हवाई क्षेत्र और सीमावर्ती क्षेत्र में हमला किया था. इस हमले ने 1971 के युद्ध की शुरुआत की थी. पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने के लिए 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' चलाया गया. यह अभियान पाकिस्‍तानी नौसेना के कराची स्थित मुख्‍यालय को निशाने पर लेकर शुरू किया गया. एक मिसाइल नाव और दो युद्ध-पोत की एक आक्रमणकारी समूह ने कराची के तट पर जहाजों के समूह पर हमला कर दिया. इस युद्ध में पहली बार जहाज पर मार करने वाली एंटी शिप मिसाइल से हमला किया गया था. इस हमले में पाकिस्तान के कई जहाज नेस्‍तनाबूद कर दिए गए थे. इस दौरान पाकिस्तान के ऑयल टैंकर भी तबाह हो गए थे.

भारतीय नौसेना (Indian Navy) भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग है, जिसकी स्थापना 1612 में हुई थी. ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपने जहाजों की सुरक्षा के लिए East India Company's Marine के रूप में सेना गठित की थी. जिसे बाद में रॉयल इंडियन नौसेना नाम दिया गया. भारत की आजादी के बाद 1950 में नौसेना का गठन फिर से हुआ और इसे भारतीय नौसेना नाम दिया गया. आज भारतीय नौसेना दिवस के इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शुभकामना संदेश, जिसके जरिए आप भी अपने अपने करीबियों और दोस्तों को नौसेना दिवस की बधाई दे सकते हैं....

Indian Navy Day 2021 Wishes, Whatsapp Messages, Status, Facebook Greetings, Quotes in Hindi, SMS, Images

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिंदुस्तान के मान का है

Happy Indian Navy Day 2021

हमारे जल प्रहरियों को देश का सलाम

Happy Indian Navy Day 2021

जल से लेकर थल और नभ तक,

देश का मान बढ़ाने वाले वीर,

नौसैनिकों को हमारा नमन

Happy Indian Navy Day 2021

ना जियो धर्म के नाम पर,

ना मरो धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियो वतन के नाम पर

Happy Indian Navy Day 2021

भारतीय नौसेना हमेशा हमें,

उन सभी जांबाजों की याद दिलाता है,

जो हमारी सुरक्षा के लिए,

हर दम मजबूती से खड़े रहते हैं,

Happy Indian Navy Day 2021

हम सूर्योदय को स्वतंत्र रूप से देख सकते हैं

हम नदी की पानी की आवाज सुन सकते हैं शांति से;

क्योंकि हमारी स्वतंत्रता है

Happy Indian Navy Day 2021

जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं,

एक दिन उन्हीं के पीछे काफिले होते हैं

सेना है तो हम हैं

Happy Indian Navy Day 2021

जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं

एक दिन उन्हीं के पीछे काफिले होते हैं,

सेना हैं तो हम हैं…

Happy Indian Navy Day 2021

आज सलाम है उन वीरों को,

जिनके कारण ये दिन आता है,

वो मां खुशनसीब होती है,

जिनके बच्चो का बलिदान,

देश के काम आता है...

Happy Indian Navy Day 2021

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत