Good News: देश में इस साल मॉनसून अच्छा रहने का पूर्वानुमान, झमाझम बरसेंगे मेघा

अगले 3 से 4 दिन में केरल के साथ-साथ दक्षिण भारत के तमिलनाडु और कर्नाटक के दक्षिणी इलाकों में मॉनसून धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा. इसके साथ ही उत्तर पूर्व भारत में त्रिपुरा, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड जैसे राज्यों में भी मॉनसून धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और हालात बेहतर होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
देश में इस साल अच्छा रहेगा मॉनसून

किसानों के लिए मॉनसून के लिहाज से राहत भरी खबर सामने आ रही है. इस बार देश में मॉनसून अच्छा रहने का पूर्वानुमान है. ये जानकारी भारतीय मौसम विभाग के डीजी ने दी है. इस साल पूरे देश में औसतन बारिश अच्छी रहेगी.  इससे पावर डिमांड पर दबाव कम होगा. अगले 3 से 4 दिन में केरल के साथ-साथ दक्षिण भारत के तमिलनाडु और कर्नाटक के दक्षिणी इलाकों में मॉनसून धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा. इसके साथ ही उत्तर पूर्व भारत में त्रिपुरा, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड जैसे राज्यों में भी मॉनसून धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और हालात बेहतर होंगे. क्लाइमेट चेंज का असर मॉनसून पर विशेषकर बारिश की इंटेंसिटी पर पड़ रहा है. ज्यादा तीव्रता वाली बारिश की घटनाएं ज्यादा बढ़ी हैं, जबकि लाइट इंटेंसिटी के रेनफॉल में गिरावट दर्ज हुई है.

दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री के करीब रहने की संभावना, उमस से बेहाल रहेंगे लोग

बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने निर्धारित समय एक जून से तीन दिन पहले रविवार को केरल पहुंच गया और इसी के साथ भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण वर्षा ऋतु की शुरुआत हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि केरल में शनिवार से ही वर्षा हो रही है और राज्य में 14 में से 10 मौसम निगरानी केंद्रों में 2.5 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गयी है जो मॉनसून के आगमन के मापदंड को पूरा करता है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून अपने निर्धारित समय एक जून के बजाय 29 मई को ही केरल पहुंच गया.''

वैसे तो मॉनसून केरल तथा तमिलनाडु के कई हिस्सों में आगे बढ़ा है लेकिन मौसम तंत्र की बंगाल की खाड़ी वाली शाखा कमजोर पड़ गयी है और वह अभी अंडमान द्वीपों पर ही है. आईएमडी के विस्तारित रेंज अनुमान में सुझाव दिया गया है कि कर्नाटक, गोवा और समूचे पूर्वोत्तर भारत में मानसून की गति धीमी रह सकती है.

Advertisement

पहले आईएमडी ने चक्रवात असानी के प्रभाव के चलते 27 मई को मॉनसून के केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था, हालांकि दक्षिणी प्रायद्वीप पर ठहरे इस शेष मौसम तंत्र (असानी) का प्रभाव कमजोर हो गया। असानी एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आया था. केरल में मॉनसून के आगमन की घोषणा के लिए मापदंड में समुद्र तल पर साढ़े चार किलोमीटर तक पछुआ हवा की रफ्तार आदि शामिल हैं. मौसम कार्यालय ने कहा, ‘‘ केरल में मॉनसून के आगमन की सभी शर्तें रविवार, 29 मई, 2022 को पूरा हो गई हैं.'' अगले तीन चार दिनों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के बाकी हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक की ओर बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.

Advertisement

(इनपु्ट्स भाषा से भी)
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: कश्‍मीर में लगाए गए आतंकियों के पोस्‍टर, सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम
Topics mentioned in this article