इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, साइबर सेल में घटना की FIR दर्ज

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को बताया कि मोहम्मद शमी को एक मेल आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. मेल में लिखा गया- तुझे हम जान से मार देंगे. सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शमी को मिली धमकी ने उनके प्रशंसकों को भी चिंतित कर दिया है. (फाइल)
लखनऊ:

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी दी गई है. शमी को यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को एफआईआर के लिए तहरीर दी है. अमरोहा एसपी के आदेश पर अमरोहा साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है और इस मामले की जांच की जा रही है. मोहम्‍मद शमी इन दिनों आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेल रहे हैं. 

धमकी मिलने के बाद शमी ने अपने भाई हसीब को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद हसीब ने मामला दर्ज करवाया है. हसीब ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को बताया कि मोहम्मद शमी के ईमेल पर रविवार को एक मेल आया था.

राजपूत सिंधर की मेल आईडी से मिली धमकी

उन्‍होंने बताया कि राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से आए ईमेल के जरिए शमी को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसमें धमकी देने वाले ने लिखा, ' तुझे हम जान से मार देंगे. सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी.' 

Advertisement

अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि शमी को धमकी क्‍यों दी गई है. हालांकि पुलिस आरोपी का पता लगाकर उस तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. माना जा रहा है कि इसके बाद ही यह खुलासा हो सकेगा कि उन्‍हें धमकी देने का कारण क्‍या है.  

Advertisement

मोहम्‍मद शमी को ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद उनके प्रशंसक भी काफी चिंतित हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले का क्या है Hamas Connection?