भारतीय तटरक्षक दल ने समंदर में फंसे 11 मछुआरों को सुरक्षित एयर लिफ्ट किया

भारतीय तटरक्षक बल ने खराब मौसम के बीच बुद्धवार को गुजरात के वलसाड (Valsad) बंदरगाह से 11 मछुराओ (11 fishermen) को एयर लिफ्ट (Air Lift) कराया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऑपरेशन को अंजाम देते हुए सभी 11 मछुराओ को एयर लिफ्ट कर सुरक्षित बचा लिया गया. 
नई दिल्ली:

भारतीय तटरक्षक बल ने खराब मौसम के बीच बुद्धवार को गुजरात के वलसाड (Valsad) बंदरगाह से 11 मछुराओ (11 fishermen) को एयर लिफ्ट (Air Lift) कराया. कोस्ट गार्ड के मुताबिक 17 अगस्त को लगभग 11.30 बजे तटरक्षक वायु स्टेशन दमन को एफबी तुलसी देवी बोट में मछुआरों के फंसे होने की सूचना मिली. एफबी तुलसी देवी नाव 16 अगस्त को  मछली पकड़ने के लिए बंदरगाह वलसाड से रवाना हुई थी लेकिन गहरे समंदर में उसका इंजन फेल हो गया.  सूचना मिलते ही कोस्ट गार्ड ने दमन से चेतक हेलीकॉप्टर लॉन्च किया. 

बेहद चुनौतीपूर्ण मौसम और समुद्री परिस्थितियों में एक तेज और साहसी ऑपरेशन को अंजाम देते हुए सभी 11 मछुराओ को एयर लिफ्ट कर सुरक्षित बचा लिया.  सभी का प्राथमिक उपचार कर  बाद में मत्स्य पालन विभाग, गुजरात सरकार के अधिकारियों को सौंप दिया गया. 


 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9