भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात में पाकिस्तानी नौका पकड़ी, 30 किलोग्राम हेरोइन के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार

14-15 अप्रैल की रात को पाक नौका भारतीय सीमा में नजर आया. एक-एक किलो ग्राम के तीस पैकेट हेरोइन के मिले हैं, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन सौ करोड़ रुपए है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आठ पाकिस्तानी नागरिकों को आगे की जांच के लिये जखाऊ ले जाया गया है
नई दिल्ली:

भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते ने कच्छ के जखाऊ तट पर एक पाकिस्तानी नौका पकड़ा है. इसमें आठ पाक नागरिक सवार थे. नौका पर से 30 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. कोस्टगार्ड और एटीएस को 13 अप्रैल को खुफिया इनपुट मिला कि कोई पाक नौका अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास नारकोटिक्स लेकर जाएगा. इसके बाद दोनों ने संयुक्त तौर पर ऑपरेशन लांच किया.

पाकिस्तान ने हिंदू मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए जारी किए करीब 4 करोड़ रुपये, कट्टरपंथियों ने तोड़ा था

14-15 अप्रैल की रात को पाक नौका भारतीय सीमा में नजर आया. एक-एक किलो ग्राम के तीस पैकेट हेरोइन के मिले हैं, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन सौ करोड़ रुपए है. शुरुआती जांच में पता चला कि यह नाव गुजरात के तट पर जा रही थी. इसमें मौजूद आठ पाकिस्तानी को आगे की जांच के लिये जखाऊ ले जाया गया है. पिछले एक साल से ड्रग्स तस्करों के लिए काफी नुकसानदेह रहा है. इस दौरान कोस्टगार्ड ने 1.6 टन नारकोटिक्स पकड़ा जिसकी कीमत 5200 करोड़ है.

Video: कल्बे जव्वाद बोले, चीन-पाक के इशारे पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा वसीम रिजवी

Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: विपक्ष का वार, क्या करे महाराष्ट्र सरकार? | Bhaiyyaji Joshi के बयान पर जोरदार सियास
Topics mentioned in this article