सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया ( प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के भीमबर गली सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश का नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया. जानकारी के अनुसार,पाकिस्तानी आतंकी ने भीमबर गली सेक्टर में 25 नवंबर की रात घुसपैठ का प्रयास किया था लेकिन सजग भारतीय सुरक्षाबलों ने इस कोशिश को सफल नहीं होने दिया.इस दौरान एक आतंकी को माार गिराया गया. मारे गए आतंकी के पास से मौजूद हथियार औैर गोला-बारूद बरामद हुआ है. ऑपरेशन जारी है.
Featured Video Of The Day
Delhi Election: RK Puram में PM Modi का विपक्ष पर वार: 'AAP दा' सरकार के नेता उसे छोड़कर जा रहे हैं'