भारतीय सेना ने LoC के पास घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, एक आतंकी को मार गिराया

जानकारी के अनुसार,पाकिस्‍तानी आतंकी ने भीमबर गली सेक्‍टर में 25 नवंबर की रात घुसपैठ का प्रयास किया था लेकिन सजग भारतीय सुरक्षाबलों ने इस कोशिश को सफल नहीं होने दिया.इस दौरान एक आतंकी को माार गिराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया ( प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

भारतीय सेना ने जम्‍मू-कश्‍मीर के भीमबर गली सेक्‍टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश का नाकाम करते हुए एक पाकिस्‍तानी आतंकी को मार गिराया. जानकारी के अनुसार,पाकिस्‍तानी आतंकी ने भीमबर गली सेक्‍टर में 25 नवंबर की रात घुसपैठ का प्रयास किया था लेकिन सजग भारतीय सुरक्षाबलों ने इस कोशिश को सफल नहीं होने दिया.इस दौरान एक आतंकी को माार गिराया गया. मारे गए आतंकी के पास से मौजूद हथियार औैर गोला-बारूद बरामद हुआ है. ऑपरेशन जारी है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi ने International Space Station में मौजूद Shubhanshu Shukla से क्या-क्या सवाल पूछे?
Topics mentioned in this article