थोड़ी-बहुत हिंदी भी...अमेरिका में स्पेल बी प्रतियोगिता जीतने वाले भारतीय-अमेरिकी छात्र फैजान ने क्या-क्या कहा?

फैजान ने बताया कि उनकी इस यात्रा की शुरुआत सात साल की उम्र में हुई थी, जब उन्होंने पहली बार स्कूल के स्तर पर स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र फैजान जकी ने इतिहास रच दिया है.  उन्होंने अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन मानी जाने वाली प्रतियोगिता ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही फैजान को एक बड़ी राशि इनाम के तौर पर मिली है. एनडीटीवी से खास बातचीत में फैजान ने अपनी इस शानदार जीत और उसकी तैयारी के पीछे की कहानी साझा की. 

फैजान ने बताया कि उनकी इस यात्रा की शुरुआत सात साल की उम्र में हुई थी, जब उन्होंने पहली बार स्कूल के स्तर पर स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. अब 13 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका की सबसे कठिन प्रतियोगिता को जीतकर इतिहास बना दिया. फैजान ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई की. इस दौरान वे डिक्शनरी पढ़ते रहे और कठिन शब्दों का अभ्यास करते रहे. 

उन्होंने कहा, "मैंने रोजाना घंटों तक शब्दों का उच्चारण, अर्थ और उनकी स्पेलिंग पर मेहनत की. मैंने लगभग 100 से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. फैजान की इस जीत का खास शब्द था Eclairsisement, जिसे उन्होंने बिल्कुल सही तरीके से लिखा इस शब्द का अर्थ है ‘Enlightenment' यानी ज्ञान प्राप्ति.

फैजान ने बताया कि यह शब्द फ्रेंच भाषा से लिया गया है और वे फ्रेंच समेत कई अन्य भाषाओं के कठिन शब्दों का भी अभ्यास करते हैं. बातचीत के दौरान फैजान ने यह भी बताया कि वह दो बार भारत आ चुके हैं और भारत आकर उन्हें अपने भारतीय लोगों के बीच रहना काफी अच्छा लगता है. यह पूछे जाने पर कि क्या वे हिंदी बोल सकते हैं, तो फैजान ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे मुख्यतः अंग्रेजी में ही बात करते हैं, लेकिन थोड़ी-बहुत हिंदी भी जानते हैं.

ये भी पढ़ें-: सिर्फ सनातनियों पर कार्रवाई...इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर NDA नेताओं ने उठाए सवाल

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM: PM इन हिजाब की डिमांड, Faiz Khan ने Debate में Rashidi को धोया!
Topics mentioned in this article