भारत में एक बार फिर 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 3,86,452 नए कोविड-19 केस दर्ज, एक दिन में 3,498 की मौत

New Coronavirus Cases: लगातार 9वें दिन तीन लाख से ज़्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. साढ़े तीन लाख से ज़्यादा केस आते हुए लगातार तीसरा दिन है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
COVID-19 Cases in India: देश में कोरोना के एक्टिव मामले 31 लाख के पार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों पर लगाम लगते हुए नहीं दिख रही है. शुक्रवार को देश में  कोरोना के 3.8 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 3,86,452 नए कोविड-19 केस दर्ज हुए. साथ ही बीते 24 घंटे में 3,498 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में कोरोना वायरस के मामलों का यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. 3.8 लाख नए मामले आने के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 1,87,62,976 हो गए जबकि  2,08,330 मरीज वायरस की वजह से अब तक जान गंवा चुके हैं.

आंकड़ों पर गौर करें तो लगातार 9वें दिन तीन लाख से ज़्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. साढ़े तीन लाख से ज़्यादा केस आते हुए लगातार तीसरा दिन है. अकेले अप्रैल में अब तक 66,13,641 नए केस आए जबकि इस महीने में अब तक 45,862 मौतें हुई हैं. 

अप्रैल, 2021 में COVID-19 का कहर
तिथिनए COVID-19 केसकोविड से मौत
1 अप्रैल72,330459
2 अप्रैल81,466469
3 अप्रैल89,129714
4 अप्रैल93,249513
5 अप्रैल1,03,558478
6 अप्रैल96,982446
7 अप्रैल1,15,736630
8 अप्रैल1,26,789685
9 अप्रैल1,31,968780
10 अप्रैल1,45,384794
11 अप्रैल1,52,879839
12 अप्रैल1,68,912904
13 अप्रैल1,61,736879
14 अप्रैल1,84,3721,027
15 अप्रैल2,00,7391,038
16 अप्रैल2,17,3531,185
17 अप्रैल2,34,6921,341
18 अप्रैल2,61,5001,501
19 अप्रैल2,73,8101,619
20 अप्रैल2,59,1701,761
21 अप्रैल2,95,0412,023
22 अप्रैल3,14,8352,104
23 अप्रैल3,32,7302,263
24 अप्रैल3,46,7862,624
25 अप्रैल3,49,6912,767
26 अप्रैल3,52,9912,812
27 अप्रैल3,23,1442,771
28 अप्रैल3,60,9603,293
29 अप्रैल3,79,2573,645
30 अप्रैल3,86,4523,498
अप्रैल में कुल66,13,64145,862

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,97,540 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 1,53,84,418 मरीज घातक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. नए मामलों में जबरदस्त उछाल के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केस में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा है. देश में एक्टिव केसों का आंकड़ा 31,70,228 पर पहुंच गया है.

Advertisement

वैश्विक महामारी को मात देने के लिए देश में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की बात की जाए तो अब तक कोरोना वैक्सीन की 15,22,45,179 खुराक लोगों को दी गई है. इसमें पिछले 24 घंटे में दी गई 22,24,548 डोज भी शामिल है. 

Advertisement

अब तक कुल केस - 1,87,62,976
अब तक कुल मौत - 2,08,330
कुल एक्टिव केस - 31,70,228

वीडियो: 400 जिलों में संक्रमण ज्यादा, राज्यों को सख्त कदम उठाने के निर्देश

Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी