भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 24.7% बढ़ोतरी, 23,529 मामले दर्ज

गुरुवार को पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 24.7 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज सुबह के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, आज 23,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
New Covid Cases : 24 घंटे में 23,000 से ज्यादा नए कोविड केस दर्ज.
नई दिल्ली:

भारत में गुरुवार यानी 30 सितंबर, 2021 को पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 24.7 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज सुबह के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, आज 23,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 23,529 मामले दर्ज हुए हैं. बुधवार को ये आंकड़े 18,870 थे. आज के आंकड़ों के बाद अब देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33,739,980 हो चुकी है. पिछले एक दिन में 311 लोगों की मौत हुई है. मौतों का आंकड़ा कल से कम है. कल सुबह तक उसके पिछले एक दिन में 378 मौतें दर्ज हुई थीं. इसके साथ देश में कोरोना से अबतक 4,48,062 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोविड-19 के आज के आंकड़े

- पिछले 24 घंटों में 23,529 नए मामले दर्ज हुए.

- एक्टिव केस संक्रमण के कुल मामलों के 1 फीसदी से भी कम हैं. एक्टिव केस की दर अभी 0.82 फीसदी है, जोकि मार्च 2020 के स्तर से नीचे है. कुल एक्टिव केस अभी 2,77,020 पर हैं, जोकि 195 दिनों में सबसे कम हैं.

- रिकवरी रेट अभी 97.85% पर है, जो कि मार्च, 2020 के बाद के स्तर से ऊपर है.

- पिछले 24 घंटे में 28,718 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. अब तक संक्रमण से 3,30,14,898 लोग ठीक हो चुके हैं.

- वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.74% पर है. पिछले 97 दिनों से ये 3 फीसदी के नीचे बना हुआ है.

- डेली पॉजिटिविटी रेट 1.56% है. ये दर पिछले 31 दिनों से 3 फीसदी के नीचे है.

- पिछले 24 घंटो में वैक्सीन के 65,34,306 डोज दिए गए हैं.

- अब तक कुल 88.34 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

- देश में अबतक कुल 56.89 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

Video : बेंगलुरु का एक रेसिडेंशियल स्कूल बना कोरोना का क्लस्टर, 60 बच्चे संक्रमित

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence | राज्यपाल मुर्शिदाबाद ना आए: Mamata Banerjee | Sawal India Ka | NDTV India
Topics mentioned in this article