भारत को दो माह में 17 और राफेल मिलेंगे, एक साल में पूरा हो जाएगा सौदा : राजनाथ सिंह

लद्दाख सीमा पर चीन से तनाव के बीच राफेल लड़ाकू विमान के भारतीय वायुसेना में शामिल होने को बड़ी जीत माना जा रहा है. दुर्गम इलाकों में ऑपरेशन के लिए राफेल को बेजोड़ माना जाता है. पिछले साल पहला राफेल भारत आया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rafael लड़ाकू विमान का सौदा अप्रैल 2022 तक पूरा हो जाएगा
नई दिल्ली:

भारत को फ्रांस से अब तक 11 राफेल लड़ाकू विमान मिल चुके हैं. मार्च 2021 तक 17 ऐसे और फाइटर जेट फ्रांस से भारत आ जाएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में सोमवार को एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.

राजनाथ सिंह ने कहा कि अप्रैल 2022 तक यानी एक साल दो माह में भारत को पूरे राफेल मिल जाएंगे. भारत ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा किया था. रक्षा मंत्री ने कहा कि फ्रांस से राफेल को भारत के सुपुर्द किए जाने के बाद उन्हें वायु सेना में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम किया गया था.

रक्षा मंत्री ने कहा कि विमान सौदे को लेकर द्विपक्षीय वार्ता भी हुई थी, जिसमें फ्रांसीसी पक्ष का नेतृत्व वहां के रक्षा मंत्री ने और भारतीय पक्ष का नेतृत्व उन्होंने किया था. राजनाथ ने सदन को बताया कि 101 सामग्रियां चिह्नित की गई हैं, जिन्हें दूसरे देशों से आयात न करने और स्वदेश में ही इनका निर्माण करने का फैसला किया गया है. रक्षा मंत्री के अनुसार, सरकार रक्षा उत्पादन में स्वदेशीकरण पर पूरा जोर दे रही है.

गौरतलब है कि लद्दाख सीमा पर चीन से तनाव के बीच राफेल लड़ाकू विमान के भारतीय वायुसेना में शामिल होने को बड़ी जीत माना जा रहा है. राफेल जैसा कोई विमान चीन या पाकिस्तान के पास नहीं है. दुर्गम इलाकों में ऑपरेशन के लिए राफेल को बेजोड़ माना जाता है. पिछले साल पहला राफेल भारत आया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें