तनाव भरे रिश्ते के बीच मालदीव को चावल, आटा, प्याज और चीनी समेत कई चीजें भेजेगा भारत : रिपोर्ट

चावल, चीनी और प्याज के प्रमुख निर्यातक भारत ने आम चुनाव से पहले स्थानीय कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए इन खाद्य वस्तुओं के निर्यात पर कई प्रतिबंध लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने मालदीव को चीनी, गेहूं, चावल और प्याज सहित आवश्यक वस्तुओं के सीमित निर्यात की अनुमति दी है, हालांकि चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच माले और नई दिल्ली के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं.

चावल, चीनी और प्याज के प्रमुख निर्यातक भारत ने आम चुनाव से पहले स्थानीय कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए इन खाद्य वस्तुओं के निर्यात पर कई प्रतिबंध लगाए हैं.

सरकार ने एक अधिसूचना में कहा, "1 अप्रैल से शुरू होने वाले 2024/25 वित्तीय वर्ष में मालदीव के लिए इन वस्तुओं के शिपमेंट को निर्यात पर किसी भी मौजूदा या भविष्य के प्रतिबंध/निषेध से छूट दी जाएगी."

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण एशियाई देश ने मालदीव को 124,218 मीट्रिक टन चावल, 109,162 टन गेहूं का आटा, 64,494 टन चीनी, 21,513 मीट्रिक टन आलू, 35,749 टन प्याज और 427.5 मिलियन अंडे के निर्यात की अनुमति दी है.

भारत ने पत्थर और नदी की रेत के 1 मिलियन टन के निर्यात की भी अनुमति दी है.

मालदीव का परंपरागत रूप से भारत के साथ घनिष्ठ संबंध रहा है, लेकिन देश के भारत समर्थक रुख को खत्म करने के वादे पर अक्टूबर में चुनकर आए नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का रुझान चीन की तरफ ज्यादा रहा है.

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: 72 साल की उम्र में लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन | Chhath Puja