भारत ने यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत के रूस के प्रस्ताव का स्वागत किया, जानें क्‍या बोला विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने लगातार रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को हल करने के लिए ‘‘ईमानदार और व्यावहारिक’’ भागीदारी का आह्वान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत ने कहा कि यह प्रस्ताव दोनों पक्षों को अपनी चिंताओं को दूर करने का अवसर प्रदान करेगा.
नई दिल्‍ली :

भारत ने मंगलवार को यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत के रूस के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि यह दोनों पक्षों को ‘बातचीत और कूटनीति' के माध्यम से अपनी चिंताओं को दूर करने का अवसर प्रदान करेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने लगातार रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को हल करने के लिए ‘‘ईमानदार और व्यावहारिक'' भागीदारी का आह्वान किया है.

उन्होंने कहा, “यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत के लिए रूस के प्रस्ताव का भारत स्वागत करता है. यह प्रस्ताव दोनों पक्षों को ‘बातचीत और कूटनीति' के माध्यम से अपनी चिंताओं को दूर करने का अवसर प्रदान करेगा.”

ईमानदार और व्यावहारिक जुड़ाव की बताई आवश्यकता

जायसवाल ने कहा, “भारत ने लगातार रूस और यूक्रेन के बीच शीघ्र व स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए ईमानदार और व्यावहारिक जुड़ाव की आवश्यकता की वकालत की है.”

वह प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को तुर्किये में होनी है बैठक

तुर्किये में गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक होने की संभावना है.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ कि पुतिन वार्ता के लिए तुर्किये जाएंगे या किसी और को वहां भेजेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Operation Sindoor | PM Modi CCS Meeting | Tiranga Yatra | BJP | New CJI BR Gavai