नए साल पर भी ठंड से ठिठुरेगा उत्तर भारत, शीतलहर की चपेट में दिल्ली; जानें मौसम का कहां क्या हाल

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और अचानक से चली शीतलहर के बाद से दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर सहित लगभग पूरा उत्तर भारत इस समय ठंड से ठिठुर रहा है. बारिश के बाद तापमान में आई कमी से लोगों को कंपकपी महसूस होने लगी है. दिल्ली में चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों की हालत और खराब कर दी है. लोग अपने मोटे ऊनी कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में दिनभर चल रही शीतलहर और आसमान में छाए बादल ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड का टॉर्चर बढ़ा दिया है. नए साल के मौके पर दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य ठंड से अभी और कांपेंगे.

दिल्ली के मौसम का क्या हाल

दिल्ली में नए साल पर भी ठंड का सितम दिखना तय है. आज अधिकतम तापमान 15 तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर रहेगा. वहीं सुबह और शाम के वक्त कोहरा लोगों की परेशानियां और बढ़ा सकता है. हालांकि बाकी पूरे दिन मौसम साफ रहेगा. फिलहाल बारिश का कोई अनुमान नहीं है. नए साल यानि 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तो अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं सुबह मध्यम से घना कोहरा भी छाया रहेगा. 2 जनवरी से 5 जनवरी तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.

हरियाणा, पंजाब में कड़ाके की ठंड

हरियाणा और पंजाब में सोमवार को कड़ाके की ठंड रही और दोनों राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा. दोनों राज्यों में सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई. चंडीगढ़ में दिन में कड़ाके की ठंड रही और शहर में अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन है, जो सामान्य से 8 डिग्री कम है. हरियाणा में अधिकांश स्थानों पर दिन में कड़ाके की ठंड रही. पंजाब में आज घने कोहरे से दिन की शुरुआत हुई. नए साल के लिए कोहरे या शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है. 2 जनवरी से 5 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. हरियाणा में भी घने कोहरे के साथ शीतलहर परेशान कर सकती है. 1 जनवरी से 5 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा.

Advertisement

यूपी, बिहार के मौसम का हाल जानिए

उत्तर प्रदेश में भी बारिश के बाद से पारा बेहद तेजी से नीचे लुढ़का है. मौसम में आए इस बदलाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठिठुरन वाली ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन कई जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. बिहार में नए साल के पहले दिन से ही शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. ज्यादातर जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा, लेकिन हवा की रफ्तार के साथ कोहरा साफ हो जाएगा. हालांकि राहत की बात ये है कि दिन में धूप खिली रहेगी.

Advertisement

कश्मीर में शीतलहर से कड़ाके की ठंड

कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में शीतलहर से कड़ाके की ठंड जारी है. हालांकि घाटी के अन्य हिस्सों में सर्दी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में ‘स्कीइंग' गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था.

Advertisement

‘चिल्ला-ए-कलां' की चपेट में कश्मीर घाटी

वर्तमान में कश्मीर घाटी ‘चिल्ला-ए-कलां' की चपेट में है. इसे सर्दियों का सबसे कठिन समय माना जाता है, जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ था. ‘चिल्ला-ए-कलां' की 40 दिनों की अवधि के दौरान सबसे अधिक बर्फबारी होती है. ‘चिल्ला-ए-कलां' अगले साल 30 जनवरी को खत्म हो जाएगा, लेकिन शीतलहर जारी रहेगी. 40 दिनों के बाद 20 दिवसीय ‘चिल्ला-ए-खुर्द' और 10 दिन का ‘चिल्ला-ए-बच्चा' भी होगा जब घाटी में ठंड में धीरे-धीरे कमी आएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ISRO को मिली बड़ी सफलता, अंतरिक्ष में लोबिया के बीजों को करवाया अंकुरित | Farming in Space