भारत-PAK के बीच महामुकाबला आज, T20 वर्ल्ड कप में छठी बार होंगे आमने-सामने

टी20 विश्व कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में पराजित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

मुकाबला शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा

नई दिल्ली:

T20 World Cup: जिस दिन का करोड़ों लोगों को बेसब्री से इंतजार है वह आ गया है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan T20 World Cup) के बीच आज दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Dubai International Stadium) में महामुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच रिश्तों की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए उनमें बहुत कम खेल गतिविधियां होती हैं. ऐसे में जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने होती हैं तो दर्शकों का उत्साह भी बुलंदियों पर होता है.

अगर आईसीसी के वनडे और टी20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की है. टी20 विश्व कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में पराजित किया है.

भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच राष्ट्रीय हित के खिलाफ : रामदेव

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर.

Advertisement

पाकिस्तान (अंतिम 12 खिलाड़ी): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हैदर अली.

Advertisement

IND vs PAK, भारत बनाम पाकिस्तान: फैंटेसी टिप्स और मैच प्रेडिक्शन, कौन किस पर रहेगा भारी?

Advertisement
Topics mentioned in this article