India Vaccination Update: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए अब तक कुल 20,20,424 टीके (Vaccine) लगे हैं. यह आंकड़ा 26 जनवरी को शाम 7:00 बजे तक का है. अब तक कुल 36,572 सत्र आयोजित किए गए जिनमें यह वैक्सीन लगाई गई. 26 जनवरी को 5615 लोगों को कोविड के टीके लगाए गए. 26 जनवरी को 194 सत्र आयोजित किए गए.
देश में टीके लगवाने की वालों की संख्या 20 लाख के पार हो गई है. गणतंत्र दिवस के कारण मंगलवार 26 जनवरी को केवल पांच राज्यों में ही टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. टीकाकरण कार्यक्रम के 11वें दिन टीका लगाने के बाद प्रतिकूल घटनाएं (AEFI) केवल छह हुईं.
देश भर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का व्यापक अभियान जारी है. इस अभियान के तहत पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन के लिए हर राज्य में शेड्यूल बनाए गए हैं. निर्धारित दिनों में टीके लगाए जा रहे हैं.