प्रतीकात्मक फोटो.
भुवनेश्वर:
भारत ने बुधवार को ओडिशा तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -3 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) सूत्रों ने यह जानकारी दी. अग्नि -3 इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह परीक्षण ‘सामरिक बल कमान' (SFC) के तत्वावधान में किए गए नियमित प्रशिक्षण प्रक्षेपण का हिस्सा था.
बयान के अनुसार प्रक्षेपण पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था। मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा और यह विभिन्न मानकों पर खरी उतरी.
Featured Video Of The Day
M K Stalin के बाद Chandrababu Naidu भी क्यों कहने लगे हैं कि बच्चे 3 से ज्यादा ही अच्छे?