भारत का बांग्‍लादेश को तगड़ा जवाब... इन सामानों के आयात पर लगाया प्रतिबंध

DGFT ने बांग्लादेश से भारत में रेडीमेड गारमेंट्स और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ आदि जैसे कुछ सामानों के आयात पर सीमित बंदरगाह प्रतिबंध लगाने के लिए अधिसूचना जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारत ने कुछ सामानों के आयात पर सीमित बंदरगाह प्रतिबंध लगाने के लिए अधिसूचना जारी की है. (प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली:

केंद्र सरकार ने अपने एक महत्‍वपूर्ण फैसले में शनिवार को बांग्लादेश से रेडीमेड कपड़ों और प्रोसेस्‍ड फूड पदार्थों जैसी कुछ वस्तुओं के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध लगा दिए हैं. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (Directorate General of Foreign Trade) ने बांग्लादेश से भारत में रेडीमेड गारमेंट्स और प्रोसेस्ड फूड जैसे कुछ सामानों के आयात पर सीमित बंदरगाह प्रतिबंध लगाने के लिए अधिसूचना जारी की है. DGFT द्वारा लगाए गए सीमित प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. यह कदम पिछले महीने बांग्लादेश द्वारा कुछ भारतीय उत्पादों पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया है. 

इन प्रतिबंधों के तहत अब बांग्‍लादेश से रेडीमेड गारमेंट्स के आयात की अनुमति किसी भी भूमि बंदरगाह से नहीं दी जाएगी. DGFT के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसकी अनुमति अब केवल  न्हावा शेवा पोर्ट (जवाहरलाल नेहरू पोर्ट) और कोलकाता के बंदरगाहों के माध्यम से ही अनुमति दी जाएगी. 

इन पदार्थों के आयात की नहीं होगी अनुमति

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, तत्काल प्रभाव से फल/फलों के स्वाद वाले और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ, कपास और कपास धागों के अपशिष्ट, प्लास्टिक और पीवीसी तैयार माल, डाई और लकड़ी के फर्नीचर के असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में किसी भी लैंड कस्‍टम स्‍टेशंस/इंटीग्रेटेड चैक पोस्‍ट और पश्चिम बंगाल में लैंड कस्‍टम स्‍टेशन चंग्रबांधा और फुलबेरी के जरिए आयात की अनुमति नहीं होगी. 

Advertisement

इन चीजों पर लागू नहीं होंगे ये प्रतिबंध

DGFT द्वारा लगाए गए बंदरगाह प्रतिबंध बांग्लादेश से मछली, एलपीजी और खाद्य तेल के आयात पर लागू नहीं होंगे. 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक ये बंदरगाह प्रतिबंध भारत से होकर नेपाल और भूटान जाने वाले बांग्लादेशी सामानों पर लागू नहीं होंगे. 

Advertisement