श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, हार्दिक पंड्या टी-20 और रोहित शर्मा वनडे में करेंगे कप्‍तानी

टी20 टीम में युवा उभरते हुए प्‍लेयर्स को स्‍थान दिया गया है. हाल के समय में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से हर किसी को चौंकाने वाले सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का उपकप्‍तान बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पंड्या टी-20 टीम की कप्‍तानी करेंगे

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. हरफनमौला हार्दिक पंड्या को टी-20I में टीम का कप्‍तान बनाया गया है जबकि वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा टीम की बागडोर संभालेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से मंगलवार रात यह ऐलान किया गया. घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली तीन टी-20 मैचों की यह सीरीज तीन जनवरी से शुरू होगी. 10 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम के कप्‍तान होंगे. 

विराट कोहली और केएल राहुल भी टी20 टीम में नहीं हैं और ऐसे संकेत हैं कि 2024 टी20 वर्ल्‍डकप को ध्यान में रखते हुए विराट, राहुल और रोहित को शायद अब इस प्रारूप में चुना भी नहीं जाएगा. टी20 टीम में युवा उभरते हुए प्‍लेयर्स को स्‍थान दिया गया है. हाल के समय में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से हर किसी को चौंकाने वाले सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का उपकप्‍तान बनाया गया है. आईपीएल में महंगे बिके तेज गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार को पहली बार भारतीय टी-20टीम में जगह मिली है.   

Advertisement

Advertisement

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
भारतीय टी20 टीम :
हार्दिक पंड्या (कप्‍तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्‍तान), ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
भारतीय वनडे टीम:  रोहित शर्मा (कप्‍तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

Advertisement
Topics mentioned in this article