भारत ने मालदीव के साथ 5 करोड़ डॉलर के रक्षा ऋण सुविधा समझौते पर हस्ताक्षर किये

India-Maldives Defence Deal : भारत ने मालदीव के साथ पांच करोड़ डॉलर के रक्षा ऋण समझौते पर भी हस्ताक्षर किये हैं जिससे इस द्वीपीय राष्ट्र में नौवहन क्षेत्र में क्षमता निर्माण सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
India-Maldives Defence Agreement : भारत ने मालदीव के साथ पांच करोड़ डॉलर के रक्षा ऋण समझौते पर भी हस्ताक्षर किये हैं
माले:

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jayshankar) ने रविवार को यहां कहा कि भारत हमेशा मालदीव (Maldives) का एक भरोसेमंद सुरक्षा साझेदार रहेगा. भारत ने मालदीव (Maldives) के साथ पांच करोड़ डॉलर के रक्षा ऋण समझौते पर भी हस्ताक्षर किये हैं जिससे इस द्वीपीय राष्ट्र में नौवहन क्षेत्र में क्षमता निर्माण सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा. 

Read Also: दुनिया के कई देशों को कोराना के टीके मुहैया कराने के लिए UN ने भारत को सराहा, कहा-हम भारत पर..

दो दिवसीय दौरे पर यहां आए जयशंकर ने मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी से भी मुलाकात की.उन्होंने ट्वीट किया, “रक्षा मंत्री मारिया दीदी के साथ सौहार्दपूर्ण मुलाकात. हमारे रक्षा सहयोग पर उपयोगी आदान-प्रदान हुआ। भारत हमेशा मालदीव का एक भरोसेमंद सुरक्षा साझेदार रहेगा.”

Read Also: Sonu Sood से शख्स ने कहा, मुझे मालदीव जाना है, एक्टर ने पूछा- साइकिल पर जाओगे या रिक्शा पर

उन्होंने कहा, “रक्षा मंत्री मारिया दीदी के साथ यूटीएफ हार्बर परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर करने की खुशी है. इससे मालदीव की तटरक्षक क्षमताएं बढ़ेंगी और क्षेत्रीय एचएडीआर परियोजना को मदद मिलेगी। विकास में साझेदार, सुरक्षा में भी साझेदार.”

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?