भारत को मालदीव की चीन से निकटता को लेकर सतर्क रहना चाहिए : शशि थरूर

पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर ने कहा, ‘‘इस तथ्य में कोई संदेह नहीं है कि चीन हमारे सीमा क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. बिना किसी अपवाद के वह (चीन) हमारे सभी पड़ोसी देशों में तेजी से अपना प्रभाव बढ़ा रहा है.’’

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
थरूर ने कहा कि चीन हमारे सीमा क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. (फाइल)
चेन्नई:

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने रविवार को कहा कि भारत को मालदीव की चीन से निकटता को लेकर निश्चित रूप से सतर्क रहना चाहिए और सरकार को इससे होने वाले खतरे के बारे में अवगत होना चाहिए. उन्होंने यहां ‘तुगलक' पत्रिका की 54वीं वर्षगांठ पर कहा कि चीन, भारत की सीमा पर अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव-भारत राजनयिक विवाद का जिक्र करते हुए थरूर ने कहा, ‘‘हमें मालदीव सरकार की चीन के साथ बढ़ती निकटता पर बारीकी से नजर रखनी होगी.''

पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर ने कहा, ‘‘इस तथ्य में कोई संदेह नहीं है कि चीन हमारे सीमा क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. बिना किसी अपवाद के वह (चीन) हमारे सभी पड़ोसी देशों में तेजी से अपना प्रभाव बढ़ा रहा है.''

सरकार को खतरों के बारे में पता होना चाहिए : थरूर 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें (भारत) निश्चित रूप से सतर्क रहना चाहिए और हमारी सरकार को उन खतरों के बारे में पता होना चाहिए.''

Advertisement
अन्‍य देशों से संबंध रखने का अधिकार, लेकिन .. : थरूर 

उन्होंने कहा"...हमें यह समझना होगा कि आपको (मालदीव को) हमारे जैसे अन्य देशों के साथ संबंध रखने का अधिकार है, लेकिन कुछ चीजें हम अपने हितों के लिए गंभीर चिंता के रूप में देखेंगे और उन पर उचित कार्रवाई करेंगे."

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, लेकिन सहयोगियों से लग सकता है झटका : कांग्रेस नेता शशि थरूर
* संसद में हंगामे के बीच शशि थरूर और नितिन गडकरी का दिखा 'याराना', कांग्रेस MP ने इस बात के लिए कहा शुक्रिया
* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन बस में की टेस्ट ड्राइव, टेक्नोलॉजी के बारे में ली जानकारी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP नेता Durgesh Pathak के घर CBI की छापेमारी, विदेशी फंडिग मामले में हुआ एक्शन
Topics mentioned in this article