पाकिस्तान की ओर से जम्मू से जैसलमेर तक ड्रोन और मिसाइल से हमला किया गया है. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन ने इन हमलों को नाकाम किया है. पाकिस्तान के हमले से भारत के कई शहरों में ब्लैक आउट किया गया है. इस बीच एक बड़ी खबर यह सामने आई है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक विमान F-16 और JF-17 को मार गिराया है. इसके अलावा पाकिस्तान के 8 मिसाइल और दर्जनों ड्रोन को भी मार गिराया गया है.
भारत ने एक और F-16 विमान को मार गिराए. इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक फाइटर जेट F-16 को मार गिराया था. दूसरी ओर एक दिन पहले भारत ने पाकिस्तान के दो फाइटर प्लेन जेएफ-17 को मार गिराया था.
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर यह सामने आई है कि पाकिस्तान के F-16 को सेना ने मार गिराया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा में पाकिस्तान के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया है. कल पाक के दो लड़ाकू विमान JF 17 को भी सेना ने मार गिराया था. इन दोनों खबरों की सेना ने कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन सेना से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों ने इसे कन्फर्म किया है.
जम्मू के पास आठ मिसाइलों को रोका गया। सभी को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। हमले के कारण रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर में भी अस्थायी ब्लैकआउट हो गया, और श्रीनगर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिजली गुल होने की खबर है।
शाम को पाकिस्तानी वायु सेना के एक एफ-16 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली ने मार गिराया. सूत्रों के अनुसार, एफ-16 ने सरगोधा एयरबेस से उड़ान भरी थी और उसके पास ही उसे मार गिराया गया. पाकिस्तान द्वारा यह हमला उसके 15 भारतीय शहरों को निशाना बनाने के प्रयास को विफल करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ.
सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पुष्टि की कि अवंतीपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे शहर और कस्बे लक्ष्य सूची में थे। हालांकि, भारत के एकीकृत काउंटर-यूएएस ग्रिड और मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी खतरों को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया। विभिन्न स्थानों से बरामद मलबे ने पुष्टि की कि ड्रोन और मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र से आई थीं।
खबर अपडेट की जा रही है.