देश में 24 घंटों में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए मामले, 86 दिन बाद एक्टिव केस 6 लाख से कम

New Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 44वें दिन ज्यादा रही. रिकवरी रेट बढ़कर 96.72 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Covid-19 Cases in India: संक्रमण दर लगातार कई दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश में घटता कोरोना संक्रमण
24 घंटे में 1,100 से ज्यादा मौतें
संक्रमण दर में भी देखी जा रही कमी
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. कोविड-19 के रोजाना आने वाले नए मामले 50 हजार से नीचे आ गए हैं, जो राहत की बात है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 48,698 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, वैश्विक महामारी से 1,183 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक्टिव केस घटकर 5,95,565 रह गए हैं. 86 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख से कम हुई है. फिलहाल, कुल मामलों में एक्टिव केस की हिस्सेदारी 1.97 फीसदी है. देश में अब तक 2 करोड़ 91 लाख से ज्यादा (2,91,93,085) मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 64,818 मरीज ठीक हुए हैं.

पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 44वें दिन ज्यादा रही. रिकवरी रेट बढ़कर 96.72 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 2.97 प्रतिशत पर है. दैनिक संक्रमण दर की बात करें तो यह 2.79 फीसदी पर है, जो कि लगातार 19वें दिन 5 प्रतिशत से नीचे हैं. 

Advertisement

टेस्टिंग क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 24 जून को 17.3 लाख टेस्ट किए गए जबकि 24 जून तक करीब 40 करोड़ टेस्ट किए गए.

Advertisement
Advertisement

टीकाकरण महाअभियान शुरू होने के बाद वैक्सीनेशन में भी तेजी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 61.19 लाख डोज दी गई है जबकि अब तक कुल 31.50 करोड़ डोज लोगों को दी जा चुकी हैं. इसमें पहली और दूसरी खुराक दोनों शामिल हैं. 

Advertisement

वीडियो: लगातार बढ़ रहे हैं 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट के केस

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar Airport और Awantipora Airbase में PAK के हमले की कोशिश नाकाम
Topics mentioned in this article